Thu. Jul 3rd, 2025

Drinking Water Crisis: रायपुर के इस वार्ड में 15 वर्ष बाद भीषण पेयजल संकट के आसार

Drinking water crisis

Drinking water crisis

Drinking Water Crisis: मिशन अमृत योजना के तहत सुन्दर नगर वार्ड की कॉलोनियों एवं बस्तियों में 65 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन का जाल बिछाकर नये कनेक्शन दिये गये।

Drinking Water Crisis: रायपुर। सुंदरलाल शर्मा वार्ड समेत आसपास के कॉलोनियों,बस्तियों में यकायक पेयजल संकट की आशंका मंडराने लगी है। जिसके पीछे बड़ी वजह वॉल्व मैनेजमेंट गड़बड़ाना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मिशन अमृत योजना अंतर्गत सुंदर नगर वार्ड की कॉलोनियों, बस्तियों में 65 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन का जाल बिछाकर नया कनेक्शन दिया गया था। इसमें पानी का प्रेशर मेंटन रखने वास्ते डंगनिया टंकी कमांड में 22 से जोड़ने के बाद अलग-अलग 18 जगहों पर बकायदा वॉल्व लगाया गया। पिछले वर्ष अगस्त माह में वार्ड में मिशन तहत पाइप लाइन से दोनों टाइम पानी देना शुरू हो गया। बताया गया है कि शुरुआती दौर में पेयजल ठीक रही थी। परंतु बाद में वॉल्व मैनेजमेंट गड़बड़ाने और गर्मी में पानी की मांग बढ़ने से यकायक नलों में पानी का प्रेशर कम हो गया। इससे वार्ड की 4 हजार आबादी प्रभावित है।

वार्ड पार्षद (भाजपा पार्षद दल प्रवक्ता) मृत्युंजय दुबे का कहना है कि उन्होंने ठंड ऋतु में ही निगम अधिकारियों को आगाह करते हुए आशंका जता दी थी कि गर्मियों में स्थिति बिगड़ सकती है। जोन कमिश्नर से भी यह बात कही थी। परंतु निगम ने ध्यान नहीं दिया। नतीजन आज गर्मी की शुरुआत में आधे से अधिक हिस्सें में पेयजल संकट शुरू हो गया है स्थिति ऐसे ही रही और गर्मी के कारण बोर का पानी का लेबल नीचे गया तो (कम हुआ तो) 15 साल बाद इस वार्ड में भीषण पेयजल संकट शुरू हो जाएगा।

पार्षद दुबे ने चेतावनी दी कि यदि समय पर काम पूरा नहीं हुआ, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे –

पार्षद दुबे के कहते हैं कि इतनी परेशानी पुरानी पाइप लाइन में पेयजल वितरण के समय नही आई थी। इस वार्ड में टैंकर की जरूरत नही पड़ी थी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यहां भी टैंकर चलाना पड़ जाएगा। दुबे ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 3 दिन में यदि व्यवस्था नही सुधरी तो उन्हें मजबूर होकर प्रभावित नागरिकों के साथ धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि वार्ड में लाखे नगर ढाल, चंद्रशेखर नगर, एकता परिसर, चुनाभट्टी, गांधीनगर, कारगिल चौक, मिलेनियम चौक, फुटबॉल हाउस इलाका में शिकायत बढ़ते जा रही है। उधर निगम अधिकारियों का कहना है कि (योजना अमृत के) उनकी टीम ने प्रभावित इलाकों का 4 घंटे दौरा किया। पानी सप्लाई के समय शाम को निरीक्षण किया । उनका आरोप है कि टुल्लू पम्प चलाने की वजह से अब प्रेशर कम हो रहा है। इसका समाधान खोजना होगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author