Mon. Sep 15th, 2025

Kainchi Dham : कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू, मंदिर में फोटोग्राफी भी नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

Kainchi Dham : नैनीताल. विश्व विख्यात बाबा नीम करौली बाबा (neem karoli baba) के कैंची धाम (Kainchi Dham) और नैनीताल के मां नैना देवी मंदिर में ड्रेस कोड जैसी व्‍यवस्‍था लागू हो गई है। इसके अलावा मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी बैन लगा दिया गया है। श्रद्धालुओं को मर्यादित वस्त्रों में ही प्रवेश दिया जाएगा, इसकी जानकारी देते हुए एक बोर्ड मंदिर प्रबंधन की ओर से लगाया गया है।

मंदिर समिति ने अपने इस निर्णय को लेकर मंदिर परिसर और आसपास साइन बोर्ड लगाए हैं। यह निर्णय भी लिया है कि यदि कोई मंदिर के भीतर फोटो खींचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड के विभिन्न मंदिरों, तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं के अमर्यादित कपड़ों पर पाबंदी लगाई गई है।

इसी श्रृंखला में अब सुप्रसिद्ध कैंची धाम में भी श्रद्धालुओं के लिए मर्यादित वस्त्रों में दर्शन के लिए आने पर प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया गया है। मंदिर समिति के प्रदीप साह ने बताया कि श्रद्धालु छोटे कपड़ों, फटी जींस या नाइट सूट में मंदिर में नहीं आ सकेंगे। बाबा नीम करोली करोली के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मर्यादित वस्त्रों में ही मंदिर के भीतर प्रवेश किया जाएगा।

यदि श्रद्धालु अमर्यादित कपड़ों में आते हैं तो मंदिर में आने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मंदिर के अंदर मोबाइल से फोटो या वीडियो बनाना भी प्रतिबंधित है। मंदिर के अंदर प्रवेश करने से पहले ही मोबाइल को साइलेंट पर कर सकते हैं। यदि कोई श्रद्धालु मंदिर के भीतर फोटोग्राफी करते हुए मिला तो मंदिर समिति उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।

About The Author