DRDO का तापस ड्रोन हुआ क्रैश, परीक्षण उड़ान के दौरान हादसा

कर्नाटक: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) का एक तापस मानवरहित हवाई वाहन (UAV) आज सुबह कर्नाटक के एक गांव के पास खेत में क्रैश हो गया। अधिकारियों के अनुसार, UAV TAPAS ट्रायल के दौरान क्रैश हुआ है।
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि डीआरडीओ का एक तापस ड्रोन ट्रायल फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया। डीआरडीओ ने रक्षा मंत्रालय को इसके बारे में जानकारी दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। वहीं ड्रोन के क्रैश होने की खबर लगते ही दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
बता दें कि तापस ड्रोन ‘मीडिया एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्युरेंस’ (MALE) कैटेगरी का है। सेना में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने, सर्विलांस की क्षमता बेहतर करने के लिहाज से तापस ड्रोन बेहद अहम हैं। इनके साथ ही भारत ने अमेरिका के 31 एमक्यू 9बी प्रीडेटर ड्रोन्स की भी तीन अरब डॉलर की डील की थी। तापस को चित्रदुर्ग की एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में ट्रायल किया जा रहा है। वहीं आज एक ड्रोन क्रैश हो गया।