Dr Vandana murder: आरोपी संदीप असामाजिक व्यक्तित्व विकार से पीड़ित बताया गया

Kottarakkarain: आरोपी संदीप ने कोल्लम जिले की कोट्टाराक्कारा तालुक अस्पताल में हाउस सर्जन डॉ वन्दना दस की कैची से मारकर की हत्या। आरोपी संदीप उत्तरप्रदेश के स्कूल में शिक्षक था। डॉ वन्दना हत्या कांड मामले में कोट्टाराक्कारा की अदालत के सामने प्रस्तुत मेडिकल बोर्ड के अनुसार,आरोपी संदीप असामाजिक व्यक्तित्व विकार से पीड़ित है। यह रिपोर्ट तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ मोहन रॉय के अध्यक्षता में बोर्ड द्वारा तैयार की गई थी। इस मामले की जाँच अपराध शाखा के डी.एस.पी एम.एम जोस के नेतृत्व में अधिकारियो की एक टीम कर रही है।
83 दिनों तक चली जाँच के दौरान जितना संभव हो सके उतने सबूत इकठ्ठा करने के बाद आरोप पत्र दायरा किया गया। आरोपी संदीप पर भारतीय दंड सहिता (आईपीसी) की 11 धाराओं के तहत आरोप लगाया गया। गैर इरादतन हत्या (302), हत्या का प्रयास (307), सबूत नष्ट करना (201), मौत के लिए आपराधिक धमकी देना (501-2), हमले में खतरनाक हथियार का इस्तेमाल (324),और एके लोक सेवा के खिलाफ हमला या आपराधिक बल का प्रयोग (353), आरोप पत्र में मुख्य साक्ष्य
घटना वाले दिन सुबह साढ़े चार बजे से आधे घंटे तक अस्पताल में संदीप द्वारा की गयी ज्यादती को सर्विलेंस कैमरे से प्राप्त फुटेज है।