मालगाड़ी के दर्जनभर डिब्बे बेपटरी होकर तीनो लाइन में बिखरे, मुंबई- हावड़ा मेन लाइन प्रभावित

छत्तीसगढ़। जांजगीर-चांपा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। मालगाड़ी के लगभग दर्जनभर डिब्बे पटरी से उतरकर इधर-उधर बिखर गए। यह मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी। तभी अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशन के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास इस मालगाड़ी के कई डिब्बों ने पटरी छोड़ दी। देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे लाइनों में शुमार इस मार्ग पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर अनेक गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।
फिलहाल, मार्ग बहाल होने में कितना समय लगेगा, इस हादसे की वजह क्या रही इसके कारणों की तलाश में रेलवे के अफसर जुट गए हैं।मालगाड़ी दुर्घटना से हावड़ा-मुंबई रूट बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो गया है, तत्काल प्रभाव से भी यदि डीरेल मालगाड़ी के डिब्बों को हटाया जाता है तो भी इस मार्ग को सुचारू रूप से संचालन करने में एक से दो दिनों का वक्त लग सकता है। साथ ही सभी मुख्य ट्रेनों को या तो डायवर्ट किया जायेगा या रद्द किया जा सकता है। यह मार्ग माल ढुलाई के क्षेत्र में भी अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है जिसमें कोरबा के कोयले का परिवहन अति महत्वपूर्ण है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक पर पड़े वैगनों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। कोरबा और बिलासपुर से राहत दल भी भेजा गया है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अफसरों का कहना है कि मार्ग बहाल होने में समय लग सकता है।
ट्रैक बदलने के दौरान हादसे की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि मालगाड़ी मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग के मिडिल लाइन पर आई तब ईस्ट केबिन के पास ट्रैक बदलने के दौरान हादसा हुआ होगा। मौके पर रेलवे का कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं है। रेलवे ट्रैक को सुधारने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बिखरे हुए मल गाड़ी के डब्बे को हटाया जा रहा है। हादसे को देखते हुए मौके पर रेलवे पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।