Sun. Sep 14th, 2025

वेस्टइंडीज ने भारत को पीट सीरीज में वापसी की

प्रयोग का मलाल नहीं – द्रविड़

वेस्टइंडीज। ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में स्कोर 1-1 यानी बराबर कर लिया है। जिससे सीरीज में रोमांच बना हुआ है।

गौरतलब है कि भारत ने दूसरे एक दिवसीय मैच में अपने स्टार खिलाड़ी द्वय रोहित शर्मा, विराट कोहली को आराम दिया था। टीम 181 रन बनाकर आउट हो गई थी। ईशान ने ही तब 55 रनों की बड़ी पारी खेली थी। वे सीरीज में लगातार दो अर्धशतक बना चुके हैं। खैर ! लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 41ओवर में 182 रन बना मैच जीत लिया। उसके स्टार खिलाड़ी में एक ने अर्धशतक दूसरे ने 48 नाबाद बनाए।

कहा जा रहा है कि प्रयोगों के चलते भारत मैच हार गया। जिस पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा- इससे हमें फर्क नहीं पड़ता। प्रयोग आगामी वनडे विश्वकप वास्ते जरूरी है। और जरूरत पड़ी तो फिर प्रयोग करेंगे। रही हार की बात तो हां उसका दुख है। दूसरी ओर भारत का क्षेत्ररक्षण उम्दा नहीं था। दोनों स्टार खिलाड़ी को जीवन दान देना महंगा साबित हुआ। तीसरा निर्णायक मैच 1 अगस्त, मंगलवार को खेला जाएगा। भारत की ओर से दूसरे उक्त मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए।

About The Author