Thu. Jul 3rd, 2025

DON 3: फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित, फिल्म में नए डॉन का रोल निभाते नजर आएंगे रणवीर सिंह

बॉलीवुड। कई महीनो से “डॉन 3” लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म को लेकर रोज नई-नई खबरें सामने आती रहती है। कई समय से यह बात चर्चित थी कि सुपरस्टार शाहरुख खान अपने सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म “डॉन3” में नजर नहीं आएंगे। शाहरुख खान के फैंस इस बात को लेकर थोड़ा नाखुश नजर आ रहे हैं। उनके फैंस यह जानना चाहते थे कि शाहरुख कि जगह फिल्म में किस अभिनेता को जगह मिलने वाला है। अब इस बात का भी खुलासा हो गया है कि ‘डॉन 3’ में नए डॉन का रोल कौन करने वाला है। फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म “डॉन 3” में रणवीर सिंह डॉन के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म ‘डॉन 3’ का जबरदस्त वीडियो रिलीज हो गया है। फिल्म का वीडिओ रिलीज होते ही फैंस के बीच हलचल है। फिल्म के वीडियो को देखकर फैंस, फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। यह वीडियो फरहान अख्तर द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। जिसमें रणवीर सिंह नए डॉन के रूप में दिखाई देते हैं।

इस फिल्म के वीडियो में रणवीर सिंह का जबरदस्त लुक लोगों में बहुत चर्चाओं में है। वीडियो को देखकर लोगो का कहना है की यह कहानी इस बार भी काफी दिलचस्प होने वाली है। लोग कह रहे हैं की वीडियो का बैकग्राउंड साउंड और वॉइस ओवर भी काफी दमदार है। वीडियो में वॉइस ओवर की शुरुआत कुछ इस तरह होती है “पूछते हैं सब, शेर सो रहा है… वो जागेगा कब? उन लोगों से कह दो कि शेर जाग गया है, मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है, 11 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है, मैं हूं डॉन”। “डॉन3” 2025 में रिलीज होने वाली है। जिसके लिए फैंस को काफ़ी इंतजार करना पड़ेगा।

About The Author