Tue. Sep 16th, 2025

नक्सल विरोधी अभियानों का राजनीतिकरण न करें, पारदर्शी तरीके से करें संचालन: सचिन पायल

CG News: छत्तीसगढ़ के अपने 2 दिवसीय दौरे में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा की आज हम सभी कांग्रेस सदस्यों और विभागों की बैठक ले रहे हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. सचिन पायलट ने कहा है कि नक्सल विरोधी अभियान पारदर्शी तरीके से प्रभावी ढंग से चलाए जाने चाहिए और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाल ही में दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर कि बरसात के मौसम में भी नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेंगे, पायलट ने कहा, “कांग्रेस हमेशा हिंसा और उग्रवादियों के खिलाफ रही है. हमारे नेताओं ने इस देश और राज्य को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है.”

नक्सल विरोधी अभियान पर सचिन पायलट: सचिन पायलट ने कहा, “जो भी प्रभावी कार्रवाई की जानी है, वह की जानी चाहिए. कार्रवाई पारदर्शी तरीके से की जानी चाहिए और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. यह आंतरिक सुरक्षा का मामला है. इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए.जो भी कार्रवाई की जाए, वह सभी को विश्वास में लेकर की जाए.”

“नक्सलियों के खिलाफ अभियान का राजनीतिकरण ना हो”: सचिन पायलट ने कहा, ” नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी, पारदर्शी कार्रवाई होनी चाहिए और इसका कोई राजनीतिक रंग नहीं होना चाहिए.” पायलट ने कहा कि सभी को न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि अन्य राज्यों में भी नक्सलवाद को खत्म करने के लिए एक साथ आना चाहिए, जो इस समस्या से जूझ रहे हैं.उन्होंने कहा, “बहुत विचार-विमर्श के बाद सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. कार्रवाई पारदर्शी और जवाबदेह होनी चाहिए. इसका जो भी निष्कर्ष निकले, उसका लाभ जनता को मिलना चाहिए. कार्रवाई जमीन पर होनी चाहिए, न कि बार-बार भाषण देकर.”

छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय दौरे पर पायलट: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा, “वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने संगठन के लिए वर्ष 2025 समर्पित किया है, इसलिए हम बूथ से लेकर राज्य स्तर तक संगठन को मजबूत करना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, “दो दिन में बैठकों में जिन बदलावों की जरूरत है और जिन रोडमैप का पालन किया जाना है, उन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. हम दो दिनों तक लगातार बैठकें करके पार्टी को नई दिशा देने का काम करेंगे.”

“मानसून सत्र में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति”: पायलट ने कहा कि वह अगले महीने राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने की रणनीति बनाने के लिए सोमवार रात को कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “हमारे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट अपने 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में रहने वाले हैं. वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहेंगे. हम सरकार की विफलता पर चर्चा करेंगे और आगामी मुद्दे के लिए रणनीति बनाई जाएगी.”

About The Author