Raipur Crime Alert News 2023 : सूट-बूट गैंग शादी-ब्याह सीजन में सक्रिय, वर-वधू अभिभावक सतर्क रहें
Raipur Crime Alert News 2023 : संदिग्ध लगते सूट-बूट, जैंटलमेन से बेझिझक कड़ाई से पूछताछ करें- पुलिस
Raipur Crime Alert News 2023 : इस शादी- ब्याह के सीजन में अपने पुत्र-पुत्रीयों का हाथ पीला करने Raipur Crime Alert News 2023 वाले अभिभावक सतर्क हो जाए। वजह ठंड भी शुरू हो गई हैं। और सूट-बूट पहन कर उठाईगिरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो रहा होगा। जो पलक झपकते शादी समारोह से किसी का भी बैग पार कर रफूचक्कर हो जाते है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं। सूट-बूट गैंग की। इस शातिर गैंग के सदस्य बाकायदा सूट-बूट पहनकर, जेंटलमैन बनकर किसी भी मंझोले, बड़े शादी समारोह यानी रिसेप्शन या बारात संग शामिल हो लेते हैं। कथित बदमाश को टीप-टॉप देख हर कोई यह सोचता रहता है कि वह वर या वधू पक्ष की तरफ से आया परिजन या मेहमान होगा। वर वधु के अभिभावक, परिजन, रिश्तेदार सोचते हैं कि बाहरी मेहमान, परिचित के साथ आया कोई करीबी व्यक्ति होगा। उसे बुरा न लगे या बखेड़ा खड़ा न हो जाए सोच कोई उससे सवाल-जवाब नहीं करता। यहां तक कि समारोह में काम काज सम्हाल रहे जैसे- भोजन, स्वागत, साज-सज्जा, पंडाल आदि कर्मी भी नहीं पहचान पाते। कुल जमा सब धोखे में रह जाते हैं।
कथित सूट-बूट वाला व्यक्ति ऐसी स्थिति से अच्छी तरह अवगत होता है। कि कोई उससे पूछताछ नहीं करेगा। वह जानता है कि सब अपने-अपने में व्यस्त है। लिहाजा वह निश्चित, बेफिक्र होकर शादी समारोह, मंच के पास टहलता रहता है। या मंडप के आसपास या शादी स्थल वाले मेहमानों के कमरों के आसपास। मौका देखते ही वह रेकी किए गए यानी माल-पानी वाले बैग, जेवर वाले बैग एक झपट्टे में उठाकर बड़े आराम से भीड़-भाड़ का फायदा उठा बाहर निकल लेता है। और बाहर उसका साथी या ऑटो रिक्शा या टैक्सी वाला खड़ा रहता है। जिससे वह आसानी से दूर अपने गंतव्य के लिए भाग खड़ा होता है।
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग पुलिस के अनुसार ऐसे लोगों का गिरोह हर बार शादी सीजन में सक्रिय हो जाते हैं। ये लोग अब तक दर्जनों बैग पार कर निकल भागे हैं। इन्हें पकड़ना बेहद मुश्किल होता है। वजह भीड़ -भाड़ में कैमरे ठीक से काम नहीं करते दूसरे किसी एक विशेष को चिन्हित करना मुश्किल होता है। परंतु पुलिस अधिकारी शादी के आयोजकों,वर-वधु के अभिभावकों, रिश्ते नातेदारों से आग्रह करते हैं कि वे बाहर से आने वाले मेहमान को जानते हैं। लिहाजा वे बेधड़क पूछताछ करें एवं थोड़ा भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने मिलने पर उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दें। सीसीटीवी का उपयोग जरूर करें।
(लेखक डॉ. विजय)