Mon. Jul 28th, 2025

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023: भाजपा-कांग्रेस के रायपुर विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों के मध्य महिला प्रत्याशी का रोड़ा … !

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023:

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023:

देखना दिलचस्प होगा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम (विधेयक) पारित होने के बाद दोनों दल महिला प्रत्याशी को यहां मौका देते हैं क्या ?

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023: रायपुर – राजधानी में विधानसभा की चार सीटें हैं। Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023: जिनके लिए हफ्ते दस दिन में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम (विधेयक) पारित होने के बाद दोनों दल महिला प्रत्याशी को यहां मौका देते हैं क्या ?

Congress Ec To Withdraw Bjps Election Symbol | कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी का चुनाव चिन्ह वापस लेने की अपील की

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दंगल 2023:लोकसभा-राज्यसभा में शानदार तरीके से नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित हो गया है। जो अब राष्ट्रपति के पास जाना है। अनिवार्य संवैधानिक प्रक्रियाओं की वजह से इसके 2024 के आम चुनाव एवं विधानसभा चुनावों में लागू होने की संभावना है।

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023: पर विधेयक पारित होने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि महिला मतदाताओं को साधने दोनों पार्टियां राज्य स्तर पर 90 सीटो में से 20-22 सीटें महिला प्रत्याशियों को दे सकती हैं।

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023: इस बीच ऐसा प्रयोग क्या राजधानी की किसी एक विधानसभा के लिए दोनों पार्टियां करती हैं ? यह देखना दिलचस्प है। वजह फिलहाल अंदर की खबर है कि चारों विधानसभा के लिए दोनों दलों ने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। आलाकमानों की मोहर लग चुकी है। बस सूची जारी होने का इंतजार है। कुछ अन्य विधानसभाओं की सूची तैयार होते ही राजधानी की चारों सीटें पर नाम दोनों दल जारी कर देंगे।

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023: बहरहाल अंदर की चर्चा है कि विधेयक पारित होने के पूर्व कांग्रेस ने दक्षिण से किसी ब्राह्मण प्रत्याशी, भाजपा ने किसी दिग्गज नेता, उत्तर से कांग्रेस ने एक समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक, भाजपा ने एक युवा लाला तुर्क नेता, पश्चिम से कांग्रेस ने एक युवा ब्राह्मण प्रत्याशी, भाजपा ने एक चर्चित तेज तर्रार-दिग्गज नेता, ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस ने एक युवा ब्राह्मण नेता, तो भाजपा ने तेली समाज के एक दिग्गज को टिकट देना तय कर लिया हैं।

Chhattisgarh Assembly Election Dangal 2023: अब चर्चा है कि विधेयक उपरांत अगर दोनों एक-एक सीट पर महिला प्रत्याशी रखते हैं वह कौन-कौन सी सीटें होगी। अंदर खाने की माने तो ग्रामीण सीट से यह प्रयास या बदलाव दोनों दल कर सकते हैं। पर दूसरी ओर या बात भी आ रही है कि एक सीट के वर्तमान विधायक को कांग्रेस दूसरे विधानसभा क्षेत्र से एवं रिक्त स्थान पर महिला प्रत्याशी खड़ा कर सकती है। पर भाजपा के पास विकल्प केवल ग्रामीण विधानसभा है। खैर ! देखे क्या क्या ऊपर संभावित उम्मीदवारों का नाम  आता है या बदलता है यदि बदलता है तो कौन-कौन सी सीट में तथा महिला उम्मीदवार ली जाती है या नहीं इंतजार।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author