Delhi Accident: दिल्ली मेट्रो एक्सीडेंट के पीड़ितों के DMRC ने बढ़ायी मुआवजा राशि, साथ ही 2 अधिकारीयों को किया निलंबित
Delhi Accident: गुरुवार की सुबह दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे में 5 लोग चपेट में आ गए जिसके बाद DMRC ने इन सभी पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है।
गुरुवार की सुबह 11 बजे गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन में एक बड़ा हादसा हो गया। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार का बड़ा हिस्सा अचानक सड़क पर गिर गया। दीवार के गिरते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर मलबा ही मलबा फैल गया। जिसने 5 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे एक आदमी की मौत हो गयी थी और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया गया था कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
DMRC ने किया मुआवजे का ऐलान
डीएमआरसी ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। डीएमआरसी की तरफ से कहा गया कि इस हादसे में 53 वर्षीय मृत शख्स के परिवार को 25 लाख मुआवजा दिया जाएगा। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल होने वाले को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। DMRC के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी अधिकारी अस्पताल में घायलों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मुआवजे को लेकर डीएमआरसी ने ट्वीट किया था कि वो हादसे में जान गंवाने वाले शख्स के परिवार को 15 लाख रुपये देगी। वहीं गंभीर घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये देगी। हालांकि बाद में वीडियो शेयर कर डीएमआरसी ने मुआवजा राशि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
दो अधिकारी निलंबित
दिल्ली गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे में DMRC की तरफ से कार्रवाही की गयी। जिसके बाद डीएमआरसी ने अपने दो अधिकारी जिसमें एक मैनेजर और सिविल डिपार्टमेंट के जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।