Lok Sabha Elections के लिए DMK ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, घोषणापत्र भी किया जारी

Lok Sabha Elections : तमिलनाडु में DMK ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
तमिलनाडु : Lok Sabha Elections : तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी। राज्य में इंडिया (I.N.D.I.A) अलायंस का नेतृत्व करने वाले डीएमके के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कैडर से राज्य की सभी 39 सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया है। डीएमके 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस को 9 सीटें जबकि वीसीके, माकपा और भाकपा को दो-दो सीटें दी गई हैं। इसके अलावा एमडीएमके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक-एक सीटें आवंटित की गई हैं।
घोषणा पत्र पर क्या बोले एमके स्टालिन?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा- ‘DMK चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं। हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि कनिमोझी ने बताया हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं। यह न केवल DMK का घोषणापत्र है, बल्कि लोगों का घोषणापत्र है। 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया। कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं हुआ। हमने INDI गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे। हमारे घोषणापत्र में हमने तमिलनाडु के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और इस घोषणापत्र में हर जिले के लिए योजनाएं दी गई हैं।’
DMK ने कुड्डालोर, तिरुनेलवेली और मयिलादुथुराई सीटों की अदला-बदली के बाद कांग्रेस से अरणी, तिरुचि और थेनी सीटें ले ली हैं। पार्टी डिंडीगुल सीट के बदले कोयंबटूर से भी चुनाव लड़ेगी, जहां मौजूदा सांसद माकपा से हैं। डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस ने 2019 में 39 सीटों में से 38 जीती थी।
इन मौजूदा सांसदों को नहीं मिला टिकट
धर्मपुरी- सेंथिल कुमार
सलेम- एसआर पार्थिबन
पोलाची- शनमुगसुंदरम
कल्लाकुरिची- गौतम चिकामणि
तंजावुर- एसएस पलानीमणिक्कम
तेनकासी- धनुष एम कुमार
उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार है-
थूथुकुडी- कनिमोझी
तेनकासी- डॉ. रानी श्रीकुमार
उत्तरी चेन्नई- डॉ. कलानिधि वीरासामी
दक्षिण चेन्नई- तमिलची थंगापांडियन
सेंट्रल चेन्नई- दयानिधि मारन
श्रीपेरुम्बुदूर- डॉ. टी.आर. बालू
कांचीपुरम- जी. सेल्वम
अराक्कोनम- एस. जगत्राचगन
तिरुवन्नामलाई- सी.एन. अन्नादुराई
धर्मपुरी- ए. मणि
अरणी- धरणीवेन्धन
वेल्लोर- कथिर आनंद
कल्लाकुरिची- मलयारासन
सेलम- सेल्वगणपति
कोयंबटूर- गणपति राजकुमार
पेरम्बलुर- अरुण नेहरू
नीलगिरी- ए. राजा
पोलाची- ईश्वरसामी
तंजावुर- मुरासोली
इरोड- प्रकाश
थेनी- थंगा तमिलसेल्वन