Lok Sabha Election : जिला पंचायत अध्यक्ष ने पति सहित छोड़ा कांग्रेस का साथ, हुई BJP में शामिल
Lok Sabha Election : दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल और उनके पति गौरव पटेल कई लोगों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। जिसके बाद अब वे BJP में शामिल हो गए हैं।
Lok Sabha Election : दमोह : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल और उनके पति गौरव पटेल ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है। उनके साथ-साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल और भी कई लोग भाजपा में शामिल हो गए। यह सभी कांग्रेसी नेता भोपाल भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां पर भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मौजूदगी में सभी ने भाजपा की सदस्यता ली।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल के पति गौरव पटेल विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में कांग्रेस से पथरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ाया, वह चुनाव जीतीं और उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं।
अंगवस्त्र पहनकर किया स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन उपस्थित रहे।
BJP के प्रमुख ने दिया ये बयान
इस मौके पर BJP के प्रमुख V D Sharma ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में पूरे देश में लोग बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं। MP में यह अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है।” उन्होंने इसे एक जन आंदोलन के रूप में देखा और बताया कि राम मंदिर के आमंत्रण को अस्वीकार करने वाले लोगों को सब छोड़ा जा रहा है।