Wed. Jul 2nd, 2025

सीएम के सामने दो नेताओं की बीच स्टेज पर विवाद, सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

मध्य प्रदेश। ग्वालियर में आयोजित लाडली बहना राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान सीएम के सामने स्टेज पर पार्टी के नेताओं का विवाद हो गया। विवाद कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ। जिसेके बाद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेद प्रकाश शर्मा और पूर्व मंत्री इमरती देवी की नाराजगी सामने आई है।

स्टेज पर पहुंचे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वेद प्रकाश शर्मा स्टेज पर कुर्सी न मिलने से नाराज हो गए। इस दौरान ऊर्जा मंत्रई ने उनको मनाने की कोशिश की लेकिन वह फिर भी नहीं माने और नाराज होकर स्टेज से नीचे उतर गए। हालांकि थोड़ी देर बाद वह स्टेज पर बापस लौट आए। उधर पूर्व मंत्री इमरती देवी को भी स्टेज पर बैठने की जगह नहीं मिली। जिसे देख मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें सीट दिलाई। नेताओं की नाराजगी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज पहुंचे थे। यहां उन्होंने 1 करोड़ 31 लाख लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1269 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इसके अलावा उन्होंने ग्वालियर में 380 करोड़ के 23 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम पार्टी के नेता मौजूद रहे।

About The Author