Mon. Dec 15th, 2025

गोवा में SIR के दौरान 90 हजार मतदाताओं के मामले में विसंगति पाई गई

गोवा में कुल 11,85,000 मतदाता थे। चुनाव आयोग द्वारा SIR शुरू किए जाने के बाद 10,55,000 फॉर्म भरे गए, इनमें से 96.5 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज किए गए हैं।

 

पणजी: गोवा में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान लगभग 90,000 मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या डुप्लिकेट मतदाता कार्ड रखने वाले पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गोवा में कुल कितने मतदाता?

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) संजय गोयल ने पणजी में बताया कि 4 नवंबर को एसआईआर की शुरुआत में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, गोवा में कुल 11,85,000 मतदाता थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर शुरू किए जाने के बाद 10,55,000 फॉर्म भरे गए, इनमें से 96.5 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज किए गए हैं और निर्वाचन आयोग को प्राप्त हो चुके हैं।

गोयल ने कहा, ”90,000 मतदाताओं को अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या डुप्लिकेट के रूप में वर्गीकृत किया गया है।” उन्होंने कहा कि लगभग 40,000 फॉर्म अभी भी आयोग के पास जमा होने हैं।

About The Author