छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 : नाना प्रकार का बहाना बना, अनिवार्य चुनाव ड्यूटी से बचने आवेदन शुरू ..!
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 :
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 : झूठी जानकारी पर सीधे निलंबित या बर्खास्त
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 : रायपुर प्रदेश भर के जिला निर्वाचन आयोग चुनाव ड्यूटी करने शासकीय कर्मचारीयों, अधिकारियों की छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग 2023 सूची तैयार कर रहा है। इस बीच चुनावी ड्यूटी से बचने कर्मी -अधिकारी बहाना कर नाम कटाने की जुगाड़ लगा रहे हैं। वे बीमारी या कुछ दूसरे जरूरी कार्य गिना रहें हैं।
रोचक तथ्य यह है कि माह एवं साल भर तक छुट्टियाें को छोड़ रोज दफ्तर आने वाले महिला-पुरुष कर्मचारियों को कोई परेशानी नौकरी करने में नहीं होती रही है। पर अब चुनाव ड्यूटी से डर कर नाना प्रकार का बहाना करने लगे हैं। ड्यूटी ना लगाने का आवेदन देने वाले कर्मियों, अधिकारियों द्वारा बीपी, शुगर, हाथ पैर दर्द, कमर दर्द, उठने-बैठने, यात्रा करने में तकलीफ, रीढ़, गले में दर्द आदि की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं कुछ तो बाकायदा बीमार वृध्द सास- ससुर की देखभाल, कुछ बच्चों की देखभाल, तो कुछ पुत्र- पुत्रियों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान देखभाल तो कुछ महिलाएं गर्भवती होने की बात कहते हुए चुनावी ड्यूटी वास्ते असमर्थता जता रहे हैं।
चुनाव आयोग ने ड्यूटी से मुक्त होने के लिए मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र अनिवार्य कर रखा है। जिला स्तर पर बोर्ड शासकीय चिकित्सालयों में गठित हैं। बोर्ड को साफ निर्देश है की गंभीरता पूर्वक जांच कर रिपोर्ट सर्टिफिकेट जारी करें। बोर्ड से मेडिकली अनफिट का सर्टिफिकेट मिलने पर ही आयोग छुट्टी देने पर विचार करेगा। बोर्ड से यह भी कहा गया कि जांच हेतु पर्याप्त मेडिकल उपकरण उपलब्ध नहीं होने पर अन्यत्र शासकीय जिला अस्पताल को रेफर करें। गलत जानकारी, झूठी बहाना बनाकर बचने वाले कर्मियों, अधिकारियों को सीधे निलंबित या बर्खास्त करने का अधिकार आयोग को है।
(लेखक डॉ, विजय )

