दिल्ली जाने वाले रेलवे यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, जी-20 सम्मेलन के चलते 40 ट्रेनों को किया गया रद्द

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ही ओने वाली दो दिवसीय जी-20 बैठक की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। 9 और 10 सितंबर को होने वाली इस बैठक ने रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। उधर उत्तर रेलवे ने सम्मेलन के चलते दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 12 ट्रेनों का टर्मिनेट स्टेशन बदला है। साथ ही 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है।
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कई ट्रेनों को रद करने के साथ ही सैटेलाइट स्टेशन तैयार किए गए हैं। इसके चलते वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।