Indian Railway : तीज और गणेश पूजा पर मुसीबत का रेल सफर, जेब पर भी भारी

तीज और गणेशोत्सव पर मुसीबत का रेल सफर

तीज और गणेशोत्सव पर मुसीबत का रेल सफर

तीज और गणेश पूजा : रायपुर. महिलाओं के सबसे बड़ा लोक पर्व तीज और गणेश पूजा उत्सव के दौरान हजारों यात्रियों के साथ रेलवे की दोहरी मार पड़ रही है। अचानक लंबी दूरी की ट्रेनों के कैंसिशेशन से यात्री परेशान हैं, जो लोग सफर की तैयारी कर रहे थे। उनकी ट्रेनें कैंसिल हो गई। नई दिल्ली के यात्रियों के सामने अब फ्लाइट के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

क्योंकि राजधानी और समता एक्सप्रेस को छोड़ बाकी सभी ट्रेनें कई अलग-अलग तारीखों में रद्द की गई हैं। इसलिए बहुत जरूरी होने पर ऐसे यात्रियों के जेब पर ज्यादा किराया देने के अलावा कोई रास्ता नहीं। दूसरे राज्यों में रहने वाली बहनें तीज पर्व मनाने के लिए अपने मायके आती हैं। इसीलिए राजधानी के आसपास के शहरों के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनों में ऐसे समय में सबसे ज्यादा आवाजाही तिजहारिन माताओं और बहनें करती हैं। उनकी लोकल ट्रेनें भी रायपुर से डोंगरगढ़ तक और बिलासपुर तरफ की कोरबा गेवरा रोड तक लोकल कैंसिल की जा रही है। जबकि तीज पर्व 18 और गणेश स्थापना 19 सितंबर को है। ऐसे में इस महीने के 15 दिनों तक उल्लास के माहौल में लोगों को परेशानी झेलने की नौबत सामने है। ऐसे में बहनों के सामने पहले से भरी आ रही एक्सप्रेस में बैठना मुश्किल होता है।

तो मिनी बसों और बसों में दो से तीन गुना ज्यादा किराया देने के लिए मजबूर होंगी। क्योंकि ऐसे पर्व के दौरान छत्तीसगढ़, संपर्क क्रांति, गोंडवाना एक्सप्रेस में रायपुर के दोनों तरफ के सैकड़ों यात्री सफर करते रहे हैं। वहीं ट्रेनें कैंसिल झांसी स्टेशन में ब्लॉक की वजह से की गईं। परंतु भुक्तभोगी तो आम यात्रियों को होना पड़ता है।

दो से तीन महीना पहले के सभी टिकट बेकार : हर दिन कोरबा से चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को तो लगातार कैंसिल कर दिया। दुर्ग और रायगढ़ स्टेशन से चलने वाली संपर्क क्रांति, हमसफर, गोंडवाना जैसी ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। जबकि ये सभी ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें लोग दो से तीन महीना पहले से रिजर्वेशन कराते हैं, तब जाकर बड़े मुश्किल से कंफर्म टिकट मिल पाता है। ऐसे सभी टिकट बेकार हो गए। ऐसे हजारों यात्रियों के सामने अगले 15 दिनों तक रेलवे के टिकट काउंटरों पर रिफंड लेने और दूसरी ट्रेनों या फिर अगले महीने के लिए रिजर्वेशन कराने के लिए धक्के खाने की नौबत निर्मित हो गई है।

केवल छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ही 44800 टिकट कैंसिल
यदि एक फेरे में 1600 यात्री सफर करते हैं तो ऐसे में 14 दिनों तक लगातार रद्द छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ही करीब 44,800 रिजर्वेशन टिकट कैंसिल होंगी। जबकि अन्य पांच ट्रेनें भी 5 से 7 दिनों तक इस महीने कैंसिल हैं। कुल मिलाकर लाख-डेढ़ लाख यात्रियों का सफर प्रभावित हो रहा है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami