Wed. Jul 2nd, 2025

यूपी पुलिस की मार से युवक की मौत, परिजनों की शिकायत पर दरोगा समेत 7 पर हत्या का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश। कानपूर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गल्ला मंडी थाना प्रभारी ने आरोपियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की पिट-पीटकमौत के घाट उतार दिया। परिजनों की शिकायत पर दरोगा समेत 7 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।

यह मामला सीढ़ी लालूपुरवा के रहने वाले दिनेश सिंह भदौरिया के साथ घटित हुआ था। दिनेश का विहार क्षेत्र में 200 गज का प्लॉट था। उस प्लॉट को लेकर उनका प्रीति नाम की एक महिला से विवाद चल रहा था। जब 16 अगस्त को दिनेश उस प्लॉट पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। तभी प्रीति 5-6 लोगों के साथ पहुंची और काम को रोकने लगी। दिनेश के नहीं माने से प्रीति को गुस्सा आने लगा, जिसे देख प्रीति के साथ गए लोगो ने दिनेश की खूब पिटाई की। मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सुचना पुलिस को दी।

गल्ला मंडी के थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने प्रीति का साथ देते हुए दिनेश को हिरासत में ले लिया। थाना लाए जाने के बाद दिनेश को एक कमरें में बंद करके प्रीति के लोगों व दरोगा ने लाठियों से खूब पीटा। दिनेश ने हाथ पांव भी जोड़ा लेकिन दरोगा ने मारना बंद नहीं किया। खूब पिटाई होने से दिनेश बेहोश हो गया। कुछ देर होश न आने पर पुलिस के सिपाही उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच किया तो पता चला कि दिनेश की मौत हो चुकी है।

दिनेश के परिजनों तक खबर पहुंची तो दिनेश के पिता लाखन सिंह थाना पहुंचे। उनके शिकायत पर दरोगा अशोक सिंह, प्रीति, प्रीति के पिता जगदेव वर्मा, भाई विनोद वर्मा सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।

About The Author