Sat. Jul 5th, 2025

dhirendra shastri : बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित बयान देने का आरोप, गिरफ़्तारी की कर रहे मांग

dhirendra shastri :

dhirendra shastri : बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। मुस्लिम पक्ष पर विवादित बयानों को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

dhirendra shastri : लखनऊ : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मसुलिम पक्ष के लोगों द्वारा FIR दर्ज करने की मांग की गई है। उनके द्वारा अली पर विवादित बयान देने का आरोप कुछ मौलानाओं ने लगाया गया। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ चौक कोतवाली में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी लिखित शिकायत में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया-सुन्नी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि इससे हिंदुओं की श्रद्धा को भी ठेस पहुंची है। मौलाना ने बताया कि हजरत अली के प्रति हर रंग, हर धर्म, हर जनजाति के लोग श्रद्धा रखतें हैं।

धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करने की मांग
मौलाना सैफ अब्बास ने चुनाव आयोग और भारत सरकार से धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय से करवाई का आश्वासन मिलने के बाद मौलाना सैफ अब्बास समेत उनके साथ साथ मौजूद अन्य लोग वापस चले गए।

मक्का मदीना और हिन्दू धर्मगुरुओं का किया अपमान
शिया धर्मगुरु अब्बास का कहना है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लगातार न केवल मुस्लिम धर्म के गुरुओं का अपमान करते आए हैं. उनके ऐसे वीडियो आए हैं, जिसमें उन्होंने मक्का मदीना और अन्य स्थानों पर गए हिन्दू धर्मगुरुओं का अपमान किया है। उन्होंने मोरारी बापू और अन्य धार्मिक प्रतिष्ठित हस्तियों पर निशाना साधा है। अब्बासी के मुताबिक, मजारों पर चादर चढ़ाने वालों पर शास्त्री ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं की ओर से भी देश के विभिन्न स्थानों पर सूफी संतों की मजारों पर चादरपोशी की जाती है।

About The Author