कूनो नेशनल पार्क में धात्री की मौत, अब तक 9 ने तोड़ा दम

मध्यप्रदेश: श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह यहां एक और चीते ने दम तोड़ दिया है। मादा चीता का नाम धात्री था। इस समय मादा चीता की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। कुछ ही दिनों में श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में छह चीते और तीन शावकों की जान जा चुकी हैं।
कूनो नेशनल पार्क की तरफ से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि मादा चीता की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बयान में आगे कहा गया कि कूनो नेशनल पार्क में रखे गए 14 चीते (7 नर, 6 मादा और एक शावक) स्वस्थ हैं। कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा चीतों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे चीते –
इससे पहले, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे। उन्होंने कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमारी टीम वहां का दौरा करेगी। चीतों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और वे कूनो में ही रहेंगे।
Female cheetah, Dhatri dies in Madhya Pradesh's Kuno National Park. Officials are conducting a post-mortem to ascertain the cause of death. Total nine cheetahs brought from Namibia have died till now. #femalecheetah #Dhatri #MadhyaPradesh #kunonationalpark #Namibia pic.twitter.com/XtTs52UyQv
— E Global news (@eglobalnews23) August 2, 2023