Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में तबाही, शिमला, कुल्लू और मंडी में बादल फटा

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी के इलाके में में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं।

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मंडी जिले से हादसे की भयानक खबरें सामने आई है। यहां शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फट गया है। इसके साथ ही मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ इलाके में भी बादल फटने से भारी तबाही मची है। इन दोनों ही जिलों में बादल फटने से कुल 28 लोग लापता हो गए हैं। घटनास्थल के लिए रेस्क्यू टीमें भेजी जा रही हैं।

शिमला में 22 लोग लापता
अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में गुरुवार को बादल फटा है। इस आपदा के बाद से 22 लोगों के लापता होने की खबर है। शिमला के उपायुक्त (डीसी) अनुपम कश्यप ने बताया है कि एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

मंडी में एक की मौत 11 लापता
दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग विधानसभा के चौहरघाटी की टिक्कन और तेरंग गांव में बादल फटने की सूचना है यहाँ पर 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, एक की मौत भी हुई है जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया है कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

बारिश से तबाही की सूचना
देर रात हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश हुई है, कुल्लू और शिमला की सीमा पर स्थित निरमंड नामक स्थान पर बारिश से तबाही की सूचना है। दूसरी तरफ कुल्लू के ही सैंज घाटी में भी पार्वती नदी में जबरदस्त ऊफान देखा गया है। बारिश का सिलसिला रात का है इसलिए अभी कोई अप्रिय सूचना नहीं है।

कुल्लू जिला से ही तीसरी घटना मनीकर्ण घाटी की बताई जा रही है। यहां मलाना डैम ओवरफ्लो हो गया है। कुछ लोग डैम की कोई दीवार टूटने का भी जिक्र कर रहे हैं, लेकिन यह तो पानी कम होने पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल मलाना डैम के आसपास बाढ़ देखी जा रही है। बाढ़ के चलते मनाली जाने बाला राजमार्ग बंद हो गया है, मनाली के नजदीक रायसन में सड़क का कुछ हिस्सा, वह गया है।

जेपी नड्डा ने सुक्खू से बात की
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का संज्ञान लिया है। जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर हालात की जानकारी ली है और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से बात कर के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews