Sun. Sep 14th, 2025

Lok Sabha Elections के बावजूद भारत में ही होंगे IPL 2024 के सभी मुकाबले, जय शाह ने लगाई मुहर

IPL 2024

Lok Sabha Elections : भारत में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। इसके बाद BCCI सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि IPL 2024 का आयोजन भारत में ही होगा।

Lok Sabha Elections नई दिल्ली। IPL का 17वां सत्र 22 मार्च से शुरू हो जाएगा। BCCI ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण अब तक पहले चरण के मैचों की ही घोषणा की है। शनिवार को चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद BCCI सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि IPL के दूसरे चरण के मैच भी देश में ही होंगे। भारत में हुए वनडे विश्व कप के दौरान ही IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने दैनिक जागरण को बता दिया था कि लोकसभा चुनाव के बावजूद आईपीएल देश में ही खेला जाएगा।

2019 में भी देश में ही खेला गया था पूरा सत्र
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष सात चरणों में मतदान होंगे, जिसमें पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को किया जाएगा। वहीं, चार जून को मतगणना की जाएगी। 2019 में हुए लोक सभा चुनाव के दौरान भी बीसीसीआई को ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, तब भी पूरा सत्र देश में ही खेला गया था।

BCCI ने इससे पहले IPL 2024 के पहले चरण के लिए 22 मार्च से सात अप्रैल तक होने वाले शुरुआती 21 मैचों का कार्यक्रम साझा किया था। आईपीएल शुरू होने में अब केवल पांच दिन शेष है। ऐसे में टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खिलाड़ी अपनी टीमों के शिविर से जुड़ गए हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं एक और BCCI सूत्र ने कहा कि अब चुनाव कार्यक्रम आ गया है। उसके आधार पर हम आगे का कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं। सात चरण में मतदान हैं, ऐसे में जहां पर जिस चरण में मतदान होंगे वहां पर हम उस समय मैच नहीं कराएंगे। उदाहरण के तौर पर जब लखनऊ, कोलकाता में मैच होंगे तब हम अहमदाबाद या दिल्ली में मुकाबले करा सकते हैं।

जब उत्तर के राज्यों में चुनाव होंगे तब हम दक्षिण के राज्यों में चुनाव कराएंगे। हो सकता है इसके कारण होम-अवे प्रारूप पूरी तरह से फालो न हो सके। मालूम हो कि होम-अवे प्रारूप में टीम आधे लीग मैच अपने मैदान में और बाकी दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेलती है।

About The Author