CG NEWS: क्षमता से अधिक लोग चढऩे से टूटा मंच, डिप्टी सीएम कई नेता गिरे
CG NEWS: लोरमी में बोनस वितरण कार्यक्रम के पूर्व लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का मंच टूट गया।
CG NEWS: लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में बोनस वितरण कार्यक्रम के पूर्व लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का मंच टूट गया। मंच टूटने से साव सहित कई नेता गिर पड़े। हालांकि किसी को चोंटे नहीं आई। नगर में स्वागत कार्यक्रम के दौरान क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ने के चलते मंच टूटा।
दरअसल, धान का बकाया बोनस वितरण के लिए स्थानीय स्तर पर लोरमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें स्थानीय विधायक और डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे थे। डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार लोरमी पहुंचे साव का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा था। वहीं पुराना बस स्टैंड के पास हो रहे कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे थे, जहां स्वागत के दौरान उपमुख्यमंत्री साव तमाम नेता सहित मंच से नीचे गिर गए। बता दें कि इससे दो दिन पहले कोरबा में स्वागत कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से मंत्री लखनलाल देवांगन गिर पड़े थे।