Thu. Oct 16th, 2025

Dengue: ग्वालियर में डेंगू के डंक का कोहराम, पिछले 24 घंटे में मिले 31 नए मरीज, 1071 पहुंचा आंकड़ा

Dengue: ग्वालियर अंचल में डेंगू पुरानी गति से आगे बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते लोगों में इसको लेकर भय का माहौल बन गया है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 31 नए मामले सामने आए।

Dengue: मौसम बदलने के बावजूद डेंगू का प्रकोप ग्वालियर में लगातार पैर पसारता जा रहा है। विशेषज्ञ दावा कर रहे थे कि मौसम में बदलाव आते ही डेंगू (Dengue) की बीमारी का फैलना कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ग्वालियर अंचल में डेंगू पुरानी गति से आगे बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते लोगों में इसको लेकर भय का माहौल बन गया है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 31 नए मामले सामने आए। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 107 सैंपल की हुई जांच जिसमें ग्वालियर जिले के 13 और अन्य जिलों के18 मरीज शामिल हैं।

ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों से स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 107 सैंपल की जांच हुई जिसमें से 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इन नए मामले के बाद जिले में डेंगू का आंकड़ा 1071 तक पहुंच गया है।

About The Author