Dengue Update : डेंगू बन सकता है खतरा, अलर्ट मोड पर इस राज्य की सरकार

Dengue Update : छत्तीसगढ़ सरकार बरसात में होने वाला जानलेवा बीमारी डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर है। सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश घर में जन जागरूकता अभियान चला रही है। लोगो को जन-जागरुकता और जानकारी की कमी के कारण हर साल कई लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ जाते हैं। जल जमाव और अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में बरसात के पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण गंदगी का फैलाव से डेंगू होने का सबसे बड़ा कारण है।
ऐसी होती है डेंगू बीमारी की शुरुआत
डेंगू के शुरुआती लक्षण सामान्य बुखार या वायरल बुखार से मिलते-जुलते होते हैं। जिस वजह से लोग इसे अनदेखा कर देते हैं और जब तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगती है। तब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं। इस लापरवाही और जानकारी की कमी की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। बारिश के मौसम में अगर आपको बुखार, सिर में तेज दर्द जैसी समस्याएं लगातार कई दिनों से बनी हुई हैं, तो तुरंत डेंगू का टेस्ट कराना चाहिए।
ठहरे हुए पानी में पनपते हैं डेंगू के मच्छर
छत्तीसगढ़ के संचालक महामारी नियंत्रण डॉ। सुभाष मिश्रा ने बताया कि डेंगू एडीस नामक मच्छर के काटने से होता है और यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। यह मच्छर सामान्यतः दिन में काटता है और यह स्थिर पानी जैसे कूलर, टंकी या घर में खुले में रखे बर्तन जिसमें कई दिनों से पानी बदला ना गया हो या अन्य कोई जगह जहां पानी जमा हुआ हो, वहां यह पनपता है। इसलिए घरों में उपयोग किए जाने वाले कूलर, टंकी या अन्य बर्तन आदि को जहाँ पानी जमा होता हो, उसे सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे मनाते हुए पानी को पूरा बदलना चाहिए।