Dengue Alert in CG: बारिश शुरू होते ही बढ़ा डेंगू का खतरा, अलर्ट मोड में निगम अमला

Dengue Alert in CG: रायगढ़ जिले में बरसात का मौसम शुरू होते ही जल भराव की स्थिति भी निर्मित हो गई है। इससे डेंगू पनपने की आशंका है।
Dengue Alert in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बरसात का मौसम शुरू होते ही जल भराव की स्थिति भी निर्मित हो गई है। इससे डेंगू पनपने की आशंका है। इससे निबटने के लिए नगर निगम अलर्ट हो चुका है। अभी से ही जल भराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़कांव करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली।
Dengue Alert in CG: बारिश शुरू होते ही शहर में डेंगू की सता रही चिंता
बुधवार की शाम निगम सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यह बात सामने आई कि शहर के वार्ड क्रमांक 12, 13, 17, 18, 19 एवं 20 डेंगू संक्रमित क्षेत्र है। यहीं से ही सबसे ज्यादा डेंगू के संक्रमण के केस आते हैं। इन क्षेत्रों में सबसे पहले यहां के सफाई दरोगा और सुपरवाइजर को जल भराव स्थान की निगरानी, दवा छिड़काव और डेंगू से बचाव के पूर्ण सावधानी अभी से बरतने संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए गए है।
हर साल होती है परेशानी
उल्लेखनीय है कि शहर में हर साल डेंगू कहर बरपाता है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार सैकड़ों केस आते हैं। डेंगू से हर साल मौत होने की बात भी आती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत होने के बात को सिरे से नकारता है।