Raipur News : अतिक्रमण अवैध कब्जा चखना सेंटर एवं अवैध पार्किंग पर कार्रवाई जारी रखें- जिलाधीश

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : हाल ही में बड़े पैमाने पर हफ्ते भर का अभियान चला हटाए गए Raipur News अवैध कब्जों पर पुनः कब्जा न हो इस पर राजस्व विभाग को सतत नजर रखना होगा।

गौरतलब है कि इसी माह 4 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाई के अंतर्गत राजधानी के समस्त वार्डों एवं आउटरों पर हुए अवैध कब्जे अतिक्रमण को हटाया गया था। अवैध पक्के निर्माणों को नेस्तनाबूत कर दिया गया था। हजारों पर कार्रवाई करके सड़कों को अवैध कब्जा मुक्त किया गया। ततसंबंध में नई व्यवस्था बरकरार रहे यानी दूसरे अर्थों में कब्जे वाली जगहों पर दोबारा अवैध कब्जा न हो इस पर सतत नजर रखने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग एवं नगर निगम की होगी। जिलाधीश ने मंगलवार को जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ली थी।

जिलाधीश ने तमाम चखना सेंटर बंद कराना जारी रखने कहा है। जहां भी अवैध कब्जा दिखे उसे फौरन हटाने कहा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने सड़कों के किनारे राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे चल रहे ढाबे, होटलों के बाहर अवैध पार्किंग कि’गए वाहनों की जब्ती आदेश कड़ी कार्रवाई करने कहा है। साथ ही ढाबा, होटल संचालकों पर भी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। दुकानों के बाहर सामान रखकर बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई जारी रखने भी कहा है। जिलाधीश ने साथ ही कहा है। कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की पूर्व सूचना संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। बैठक में निगम आयुक्त अपर जिलाधीश, एडीएम, पुलिस अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी, अन्य आधा दर्जन विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews