बस ओनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ की मांग, शहर के अंदर चलनी चाहिए सिटी बसें

Raipur News: बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने सरकार से सिटी बसों को केवल शहर के भीतर ही चलाने और स्टेज कैरिज के रूप में संचालन बंद करने की मांग की है।
Raipur News रायपुर। बस ओनर्स फेडरेशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ ने शासन से मांग की है कि सिटी बसों को केवल शहर के अंदर चलाएं तथा स्टेज कैरिज के रूप में संचालन बंद करें।
बस ओनर्स फेडरेशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ की बैठक हुई। जो संगठन संरक्षक संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष अनिल पुसदकर के नेतृत्व में रखी गई थी। जिसमें कई सुझाव सदस्यों,पदाधिकारियों ने सामने रखे। जिन पर व्यापक चर्चा बाद छत्तीसगढ़ शासन से सहमति के लिए निर्णय लिया गया। फेडरेशन ने सिटी बसों को केवल शहर के अंदर चलाने तथा स्टेज कैरिज के रूप में संचालन बंद करने,यात्री बसों के परमिटों के मध्य कम से कम 10 मिनट का समय अंतराल निर्धारित करने, सिटी बस रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड पंडरी से नया रायपुर के लिए 10 मिनट के अंतराल पर संचालित करने का सुझाव आया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य में ऑनलाइन टैक्स, एनओसी को पूर्ण मान्यता देने, पर्यटक अनुज्ञापत्र से आच्छादित वाहनों को संभागीय बस स्टेशनों से संचालित करने आगामी केंद्र सरकार की योजना से राज्य सरकार का इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाना है।
इस हेतु इलेक्ट्रिक बस संचालन छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख शहरों के भीतर संचालन करने 1 अप्रैल 2020 के पूर्व पंजीकृत यानी बसों पर जीपीएस की अनिवार्यता खत्म करने,सेक्टर 27 में स्थित आरटीओ भवन को इंद्रावती भवन स्थापित करने, एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को समाप्त कर संभागीय आयुक्तों को कार्य वितरण करने आदि सुझाव आए।