फ्रांस में ‘योगी मॉडल’ की डिमांड, योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजने की भारत से कर रहे मांग

वैसे तो सीएम योगी की चर्चा भारत के अलग अलग राज्यों में हो रही थी लेकिन अब उनकी चर्चा विदेश में भी होने लगी है। दरअसल फ्रांस में इन दिनों उनके मॉडल को लाने की मांग उठ रही है। फ्रांस में एसा इसलिए हो रहा है क्योंकी फ्रांस में भड़की हिंसा के बाद वहां के लोगों को अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मॉडल याद आने लगा है। फ्रांस के लोग हिंसा के बीच योगी मॉडल की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग भारत से मांग कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ को फ्रांस में भेज दिया जाए। ताकि दंगों को शांत किया जा सके।
चारों तरफ अशांति और दंगो का माहौल
फ्रांस में भड़की हिंसा को 4 दिन हो चुके हैं। हालात इस तरह है पेरिस में सरेआम तांडव चल रहा है ।चारों तरफ अशांति और दंगो का माहौल है। पुलिस ने दंगो को कंट्रोल करने के लिए गोलीबारी भी की थी। इस दौरान गोली लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद से स्थानीय लोग भड़के हुए हैं और सड़कों पर जमकर हंगामा कर रहे है। इसलिए हिंसा करने वाले लोगों को पुलिस निशाना भी बना रही है। अभी तक प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं।
रिसर्चर प्रो एन जॉन केम ने किया ट्विट –
फ्रांस में हिंसा के बीच वहां के लोगों ने योगी की डिमांड की। वहां के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट और रिसर्चर प्रो एन जॉन केम ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत को योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजना चाहिए। मैं दावे से कह सकता हूं योगी फ्रांस का दंगा 24 घंटों में खत्म कर देंगे।’
योगी ऑफिस ने पोस्ट किया रिट्वीट
योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल योगी ऑफिस ने पोस्ट किया कि जब भी चरमपंथ दंगों को बढ़ावा देता है, अराजकता फैलती है और दुनिया के किसी भी हिस्से में कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा होती है, तो दुनिया उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून-व्यवस्था का ‘योगी मॉडल’ तलाशती है। इसके साथ ही दुनिया सांत्वना ढूंढती है और परिवर्तन के लिए तरसती है।
योगी मॉडल की सराहना
इसके तुरंत बाद, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एक वीडियो डाला, जिसमें कहा गया कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश के हर जिले में कर्फ्यू होता था, हर जगह दंगे होते थे, लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ सत्ता में आए हैं और सरकार ने दंगाइयों पर नकेल कसी है, उनके घरों पर बुलडोजर चलवाया है, तब से यूपी में दंगे पूरी तरह से बंद हो गए हैं। इसकी गूंज न सिर्फ भारत भर में सुनाई दे रही है, बल्कि दुनिया भर में पहुंच रही है और इसीलिए फ्रांस जैसे देश में भी दंगों पर काबू पाने के लिए योगी मॉडल की सराहना की जा रही है और ऐसी ही अपेक्षा भी की जा रही है. यह उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर एक वैश्विक मुहर है।