Delhi VIP Seats Result : आतिशी पीछे…केजरीवाल आगे, यहां देखें सभी 10 हॉट सीटों की उठापटक

Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। केजरीवाल हो या आतिशी हो, इस रुझान की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। आप के बड़े-बड़े नेता अपनी सीट नहीं बचा पा रहे हैं। चलिए आपको 10 हॉट सीटों का हाल बताते हैं।

Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है। पिछले 12 सालों से दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी का सफाया होने वाला है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनती दिख रही है, जबकि आप के लिए 30 सीट लाना भी मुश्किल साबित हो रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस का फिर से खाता नहीं खुला और एक भी सीट पर बढ़त भी नहीं मिली है। चलिए आपको दिल्ली चुनाव के सभी 10 हॉट सीटों के बारे में बताते हैं कि किस सीट से कौन आगे चल रहा है।

 

 

यहां देखें हॉट 10 सीटों का रुझान

नई दिल्ली: इस सीट से 5वें राउंड की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल 386 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुछ समय पहले बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा इस सीट से आगे चल रहे थे। कांग्रेस ने इस सीट से संदीप दीक्षित को उतारा है।

कालकाजी: 11 बजे तक निर्वाचन आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी 1635 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट से आप प्रत्याशी आतिशी चुनावी मैदान में है। जबकि कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है।

 

 

जंगपुरा: आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया इस सीट पर मजबूत दिख रहे हैं। दूसरे राउंड की गिनती तक वह 2345 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी ने इस सीट से तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने फरहद सूरी को टिकट दिया है।

बिजवासन: इस सीट से आप छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत 5वें राउंड की गिनती तक 3025 वोटों से आगे चल रहे हैं। आप ने इस सीट से सुरेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने देवेंद्र सेहरावत को उतारा था।

शकूर बस्ती: आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता सत्येंद्र जैन इस सीट से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी ने इस सीट से करनैल सिंह को टिकट दिया था, जो कि चौथे राउंड के बाद 9607 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने यहां से सतीश लूथरा को टिकट दिया था।

 

 

ओखला: यहां से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान चौथे राउंड के बाद 8725 वोटों से आगे चल रहे हैं। एआईएमआईएम के शफी-उर रहमान दूसरे स्थान पर हैं। बीजेपी ने यहां से मनीष चौधरी को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने आरिबा खान को उतारा था।

पटपड़गंज: आप में शामिल हुए अवध ओझा को इस सीट से करारा झटका लगा है। बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी इस सीट से 5वें राउंड तक की गिनती के बाद करीब 12 हजार से भी अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट से अनिल कुमार को टिकट दिया था।

ग्रेटर कैलाश: आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज इस सीट से लड़ रहे थे, जो 5वें राउंड तक की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी शिखा रॉय से 4440 वोटों से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट से गरवित सिंघवी को टिकट दिया है।

 

 

करावल नगर: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा इस सीट से 20 हजार से भी अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। आप ने यहां से मनोज त्यागी को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने पीके मिश्र को चुनावी मैदान में उतारा था।

बादली सीट: इस सीट से बीजेपी नेता अहीर दीपक चौधरी आगे चल रहे हैं। शुरुआत में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव आगे थे, लेकिन अब वह करीब 4 हजार वोटों से पीछे हो चुके हैं। आप ने इस सीट से अजेश यादव को टिकट दिया था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews