Thu. Sep 4th, 2025

12 घंटो में पूरा होगा अब दिल्ली से मुंबई का सफर, शुरू होने वाला है Delhi-Mumbai एक्सप्रेसवे

नई दिल्ली। जनवरी-फरवरी तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे खुल जाएगा। इसमें आपका सफर 12 घंटो में ही पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 1,350 km का है। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 26000 करोड़ रुपए बताई गयी है। मौजूदा समय में इसका काम मध्य प्रदेश राज्य में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में अभी तक 650 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हो चुका है।

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा “आज भारत कई क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जल्द ही भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।उन्होंने कहा कि भारत जिस गति से पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, उसे पूरा विश्व देख रहा है”।

देश में बढ़ते रोड़ नेटवर्क पर गड़करी ने कहा “हमारे देश में 65 लाख किमी का रोड नेटवर्क है। हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क बना रहे हैं। हमने हर हाईवे, एक्सप्रेसवे में पैसा बचाया है। आप कहीं भी जाइए, किसी बीजेपी कार्यकर्ता से नहीं बल्कि आम आदमी और ड्राइवर से पूछिए”। उन्होंने कहा की “दिल्ली के आसपास ही 65 हजार करोड़ रुपये के प्रोजक्ट चल रहे हैं”।

नितिन गडकरी ने बताया “पिथौरागढ़ से मानसरोवर तक रोड का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है, जल्द ही इसे भी चलु कर दिया जाएगा। सूरत से नासिक, नासिक से अहमनगर और वहां से सोलापुर तक हम एक नया ग्रीन हाइवे बना रहे हैं। हम अपने पड़ोसी देशों के लिए भी रोड बना रहे हैं। जिसमें म्यायमार , बंग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसे देश शामिल हैं।

पत्रकारों द्वारा द्वारका एक्सप्रेस हाइवे पर सीएजी की रिपोर्ट पर सवाल पूछा गया। गडकरी ने कहा कहा “29 किमी का हाइवे है और इसमें 6 लेन टनल है। इसके टेंडर जो निकाले गए थे वो 206 करोड़ प्रति किलोमीटर था। इस पूरे प्रोजक्ट में हमने 12 फीसदी खर्च कम किया है। ये पूरा 563 किमी की सिंगल लेन सड़क है।

About The Author