Sun. Jul 6th, 2025

Delhi Rain : पहली बारिश में ही निर्माणाधीन इमारत गड्ढे में गिरी, तीन मज़दूरों लापता

Delhi Rain

Delhi Rain : दिल्ली में भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट हादसे के बाद एक निर्माणाधीन ईमारत के गड्ढे में गिरने की खबर सामने आई है। इस हादसे में तीन मजदूर लापता हो गए हैं।

Delhi Rain : नई दिल्ली : दिल्ली में मानसूनी बारिश की शुरुआत जोरदार हुई है। आज सवेरे से दिल्ली-एनसीआर में हो रही जोरदार बारिश ने सड़कों को पानी से भर दिया है। लोग वाहनों के साथ बारिश में फंसे हैं। कई जगहों पर कारें पानी में डूबी दिख रही हैं। वहीं बारिश ने दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में अपना कहर बरपाया है। यहां निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरने से तीन मजदूर लापता हो गए हैं। एनडीआरएफ, दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। मजदूर साइट के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे।

भारी बारिश के कारण झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं। 16वीं बटालियन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कुणाल ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में पानी घुस गया है। इसमें कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। हमारा बचाव अभियान जारी है।

About The Author