Delhi Police SI Arrested: 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप, CBI ले जाएगी मुंबई

Delhi Police SI Arrested: रोहिणी डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। CBI की टीम मुंबई से उसे गिरफ्तार करने आई थी। अब उसे मुंबई ले जाया जाएगा।

 

Delhi Police SI Arrested: रोहिणी डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को CBI ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कल दोपहर रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के साइबर पुलिस स्टेशन में CBI की रेड पड़ी। ये टीम मुंबई से आई थी और उन्हें एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ ठगी की शिकायत मिली थी। शिकायत में सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया गया था कि उसने 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। CBI ने थाने में दबिश दी और शाम को सब इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए ले गए और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

टेलीग्राम पर मांगी रिश्वत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर क्रिप्टो करंसी में ठगी के एक मामले की जांच कर रहा था। इस मामले में मुंबई में रहने वाला एक शख्स आरोपी पाया गया। सब इंस्पेक्टर ने उससे 15 लाख रुपयों की रिश्वत मांगी। सब इंस्पेक्टर आरोपी से टेलीग्राम पर बातचीत कर रहा था। इस प्लेटफॉर्म पर सब इंस्पेक्टर ने हवाला के जरिए ढाई लाख रुपये भेजने की बात कही, जो आरोपी ने रिकॉर्ड कर ली थी। इसके बाद उसने मुंबई की CBI में पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दी।

मुंबई ले जाने की तैयारी

 

 

शिकायत मिलने के बाद मुंबई सीबीआई टीम रोहिणी साइबर थाने पहुंची। शाम छह बजे तक उन्होंने थाने में छानबीन की और शाम को वो पुलिसकर्मी को पूछताछ करने के लिए दिल्ली CBI ऑफिस ले गए। पूछताछ के बाद सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसे मुंबई ले जाया जाएगा। वहीं अब इस मामले में थाने के SHO पर भी गाज गिर सकती है क्योंकि अब तक ये होता आया है कि अगर किसी थाने में CBI की रेड पड़ती है, तो SHO को भी लाइन हाजिर कर दिया जाता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews