Swati Maliwal Assault Case: केजरीवाल आवास पहुंची दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक टीम, CCTV फुटेज की भी होगी जांच

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।

Swati Maliwal Assault Case: नई दिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। शुक्रवार को पुलिस और फोरेंसिक की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। इस दौरान टीम घर के आसपास और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेगी। वहीं घटना के वक्त मौके पर तैनात सुरक्षकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।

बता दें, दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान के बाद गुरुवार देर शाम बदसलूकी मामले में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद स्वाति का मेडिकल कराया गया। देर रात पुलिस मुख्य आरोपी बिभव कुमार के आवास पर पहुंची थी, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। बिभव की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने 10 टीमें गठित की है।

वीडियो सामने आने के बाद स्वाति की प्रतिक्रिया
वहीं, स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में एक नए वीडियो की एंट्री हुई है। यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है जिसमें सीएम आवास के भीतर स्वाति सिक्योरिटी पर्सनल से बहस करती हुईं नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाहर आते ही आप सांसद की तीखी टिप्पणी भी सामने आई है। इसके बाद स्वाति ने कहा कि राजनीतिक हिटमैन बचने की कोशिश में जुट गए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami