Thu. Jul 3rd, 2025

Delhi News : ED के द्वारा समन मंत्री आतिशी ने दिया बयान, कहा-‘अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश’…

Delhi News :

Delhi News : ED ने केजरीवाल को नौवीं बार समन भेजा है। इस पर मंत्री आतिशी ने ये आरोप लगाया है कि ED , CM केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश कर रही है।

Delhi News: नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को प्रवर्तन न्यायालय पर आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक ‘फर्जी’ मामले में अपनी जांच में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन भेजा है। आतिशी ने दावा किया है कि, ‘‘कोई नहीं जानता कि डीजेबी का यह मामला किस चीज को लेकर है। यह किसी भी तरह केजरीवाल को गिरफ्तार करने और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की एक वैकल्पिक योजना लगती है।”

एक दिन में भेजे दो समन
आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के कुछ घंटों बाद शनिवार को दो समन मिले, जिनमें केजरीवाल को अगले सप्ताह संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इनमें से एक आबकारी नीति मामले से जुड़ा है और दूसरा डीजेबी से संबंधित है।

लगाए ये आरोप
आप नेता आतिशी ED पर ये आरोप लगाया कि ED दिल्ली CM को चुनाव प्रचार से दूर रखना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को अपने ‘गुंडों’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है। इस पर ईडी और सीबीआई की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। केजरीवाल इस मामले में अब तक आठ समन को अवैध बताते हुए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति मामले में समन की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की ओर से दायर दो शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी।

 

About The Author