Delhi Liquor Scam : BRS नेता के कविता को कोर्ट ने ज़मानत देने से किया इनकार, याचिका हुई ख़ारिज
Delhi Liquor Scam : BRS नेता के कविता को कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में ज़मानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद के. कविता की मुसीबत और बढ़ गई हैं।
Delhi Liquor Scam : नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार BRS नेता के कविता को फिर बड़ा झटका लगा है। आबकारी नीति केस से जुड़े ED और सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता की जमानत वाली मांग को ठुकरा दिया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सोमवार को के. कविता को जमानत देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद के. कविता की मुसीबत और बढ़ गई और अभी वह जेल में ही रहेंगी। महत्वपूर्ण बात ये है कि ED और CBI दोनों मामलों में के. कविता की जमानत याचिका खारिज हुई है।
कोर्ट में कविता ने क्या कहा
BRS नेता ने कोर्ट में कहा कि उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर हिस्सा लेना है। साथ ही कविता ने कहा कि एक महिला होने के नाते PMLA की धरा 45 के तहत वह ज़मानत मिलने की पात्र है।
कविता के वकील ने ED पर लगाए थे आरोप
के. कविता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ED पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह जांच एजेंसी नहीं बल्कि प्रताड़ित करने वाली एजेंसी बन गई है और पक्षपातपूर्ण तरीके से मामले की जांच कर रही है। ED ने के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद के. कविता ED हिरासत में रखे जाने के बाद से कविता न्यायिक हिरासत में ही हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत भी मांगी थी। लेकिन आज ही यह भी पता चल पाएगा की के. कविता चुनाव प्रचार में हिस्सा ले पाएंगी या नहीं।