Delhi Liquor Scam : ‘आप’ नेता सौरभ भरद्वाज का बड़ा आरोप, ‘केजरीवाल की स्लो डेथ की हो रही साजिश’
Delhi Liquor Scam : आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भरद्वाज ने एक बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जेल में केजरीवाल की धीरे-धीरे हत्या हो रही है।
Delhi Liquor Scam : नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधा देने वाले जनता के चुने हुए CM को दवा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि ही शुगर के वजह से केजरीवाल इन्सुलिन की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें इन्सुलिन नहीं दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि, नसों के कमजोर होने से धीरे-धीरे शरीर का एक-एक अंग जैसे लीवर, फेफड़ा और दिल आदि भी फेल होने लगते हैं और एक दिन मरीज मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के चलते अपनी जान गंवा देता है।
‘आप’ नेता ने लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में धीरे-धीरे हत्या की जा रही है। एक शुगर के मरीज को इंसुलिन नहीं दी जा रही है। सौरभ ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की साजिश रची जा रही है। सौरभ भारद्वाज का BJP और केंद्र सरकार पर आरोप है कि लोग चाहते हैं कि केजरीवाल को समय से दवा न दी जाए ताकि उनके सेहत पर असर पड़े। फिर जब केजरीवाल जेल से छूटकर कुछ महीनों बाद बाहर आएं तो कभी वह लीवर, कभी फेफड़े और कभी दिल का इलाज करात रहें और धीरे-धीरे वह मर जाएं।
BJP के इशारों पर रची जा रही साजिश- संजय सिंह
इसके अलावा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर केजरीवाल की हत्या करने की साज़िश जैसे बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होनें कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के इशारों पर अरविंद केजरीवाल जी को जान से मारने की साज़िश रची जा रही है। अरविंद केजरीवाल जी पिछले 30 वर्षों से शुगर के मरीज़ हैं। वह इंसुलिन लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। हम चुनाव आयोग और राष्ट्रपति से मिलकर इस साज़िश में हिस्सा बन रहे अधिकारियों के निलंबन की मांग करेंगे।”
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। उन्होनें केजरीवाल के पूरे हफ्ते का शुगर लेवल का चार्ट भी अपने X अकाउंट पर डाला है।
🚨 केजरीवाल की जान को खतरा 🚨
👉 जेल में CM केजरीवाल का Sugar Level पहुंचा 300 पार
इसके बावजूद केजरीवाल के INSULIN माँगने पर भी BJP के जेल प्रशासन ने नहीं दी उन्हें INSULIN#केजरीवाल_को_Insulin_दो pic.twitter.com/ru1xCaRwjU
— AAP (@AamAadmiParty) April 20, 2024
12 अप्रैल को 320
13 अप्रैल को 270
14 अप्रैल को 300
15 अप्रैल को 300
16 अप्रैल को 250
17 अप्रैल को 280
और यह चार्ट डालने के बाद AAP ने सवाल किया कि इतना शुगर लेवल गिरने के बाद भी जेल प्रशासन अरविंद केजरीवाल जी को इंसुलिन क्यों नहीं दे रहा है।
इसके साथ ही सौरभ ने कहा हम बस ये चाहते हैं कि अगर केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत है तो उन्हें इंसुलिन दी जाए।