Delhi Liquor Policy Case : ‘आप’ मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- बनाया जा रहा पार्टी बदलने का प्रेशर

Delhi Liquor Policy Case :

Delhi Liquor Policy Case : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ मंत्री आतिशी मर्लेना ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि BJP में शामिल होने के लिए प्रेशर दिया जा रहा है अन्यथा उन्हें जेल में दाल दिया जायेगा।

Delhi Liquor Policy Case : नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बड़ा खुलासा किया है। आतिशी ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर गंभीर आरोप लगाए। आतिशी ने कहा कि उनको BJP ज्वाइन करने का ऑफर आया है और उन पर पार्टी ज्वाइन करने का प्रेशर भी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अगर वो बीजेपी में शामिल नहीं होती हैं तो उन्हें ED के द्वारा गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाएगा। आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले आप के 4 नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है। आतिशी ने कहा कि उन्हें एक करीबी के द्वारा बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया।

BJP द्वारा दी गई है धमकी
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया ED अब उनके साथ-साथ सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जाएगा। आतिशी ने बताया कि मुझे, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा, दुर्गेश पाठक को जेल में डालने की तैयारी हो रही है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी में शामिल ना होने पर मुझे गिरफ्तारी की धमकी दी गई है। लेकिन आम आदमी पार्टी इन धमकियों से डरने वाली नहीं है।

PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री पर भी लगाए गंभीर आरोप
इसके साथ ही आतिशी ने PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री और बीजेपी ने अपना मन बना दिया है कि आम आदमी पार्टी और उसके सभी नेताओं के वजूद को खत्म कर दिया जाए। लेकिन मैं बीजेपी को बता देना चाहती हूं कि हम केजरीवाल के सिपाही हैं। भगत सिंह के चेले हैं। जब तक आप के कार्यकर्ताओं में आखिरी सांस है, हम केजरीवाल के नेतृत्व में देश को बचाने का काम करते रहेंगे। आप सबको जेल में डाल दो, लेकिन लोग इस लड़ाई के लिए आगे आते रहेंगे।’

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में कल आतिशी का भी नाम सामने आया है। सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ED ने दावा किया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि आरोपी विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews