Delhi LG : आतिशी और उपराज्यपाल के बीच मचा घमासान, जलमंत्री ने लगाए आरोप

Delhi LG

Delhi LG : दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच घमासान मचा हुआ है। इसी बीच आतिशी ने उपराज्यपाल पर कई आरोप भी लगाए हैं।

Delhi LG : नई दिल्ली : दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के बीच बुधवार को जल संकट को लेकर सोशल मीडिया पर वार-पलटवार देखने को मिला। आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि आज उपराज्यपाल दफ्तर ने सभी पत्रकारों को एक विज्ञप्ति भेजी है। उन्होंने कहा, “इसमें मुझे बहुत गालियां दी हैं। मेरे बारे में बहुत खराब बातें कहीं है।”

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ने यह भी कहा कि वह जानती हैं कि उपराज्यपाल और भाजपा ‘आप’ से नफरत करते हैं, क्योंकि दिल्ली की जनता ने बार-बार अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाया है। वहीं राजनिवास ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वो झूठ बोल रही है। आतिशी के आरोप को झूठ और गुमराह करने वाला बताया है।

आतिशी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, एलजी कार्यालय से सभी पत्रकारों को प्रेस रिलीज दी गई, जिसमें मुझे बहुत गालियां दी हैं। मेरे बारे में बहुत खराब बातें कहीं है। मैं एलजी साहब से हाथ जोड़ के इतना ही कहूंगी, मुझे पता है कि आप और भाजपा वाले हमसे बहुत नफरत करते हैं, क्योंकि दिल्लीवाले बार-बार अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाते हैं। लेकिन हमसे नफरत करते-करते, आपको दिल्ली वालों से नफरत हो गई है।

राजनिवास ने किया पलटवार
राजनिवास ने अपने आधिकारिक हैंडल से पलटवार करते हुए कहा, “मंत्री जी, एलजी साहब ने आपको कोई गाली नहीं दी। एलजी कार्यालय ने आपके द्वारा कल उनको दी गई गालियों व सफेद झूठ का बकायदा साक्ष्य समेत खंडन किया और दिल्ली के लोगों को भ्रमित करने की आपकी आदत का पर्दाफाश किया।’’ राजनिवास ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अभी भी आशा है कि आतिशी दिल्ली में पानी की चोरी व बर्बादी रोककर लोगों को पानी देंगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews