Thu. Jul 3rd, 2025

Delhi Fire News : आई-7 अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर 16 दमकलें मौजूद

Delhi Fire News

Delhi Fire News : दिल्ली के लाजपत नगर में एक अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है। आग पर काबू पाने के लिए 16 दमकलें मौके पर मौजूद है।

Delhi Fire News : नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में आई-7 अस्पताल में बुधवार को 11:30 भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग ने काफी भयावह रूप ले लिया। लेकिन समय के रहते सभी मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। आग बुझाने में 16 फायर टेंडर लगे हैं। अभी तक आग पर पुरी तरह काबू नहीं पाया गया है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से काफी सामान जलकर राख हो गया है।

आग की लपटों में घिरी इमारत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह अचानक आई-7 हॉस्पिटल में आग लग गई। दमकल की टीम जब मौके पर पहुंची तो पूरी इमारत आग की लपटों में घिरी दिखी। दमकल कर्मियों ने तुरंत आसपास की दुकानों को खाली करा दिया है। रेस्क्यू टीम के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हॉस्पिटल में फंसने की बात सामने नहीं आ पाई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के ही एक हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 7 नवजात शिशुओं की मौत हुई थी। उस घटना में 12 नवजात को सुरक्षित बचा लिया गया था। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया था। अस्पताल मालिक समेत कई लोगों को अरेस्ट किया था।

About The Author