Delhi Fire News : कॉर्निवाल रिसोर्ट में लगी भीषण आग, 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
Delhi Fire News : दिल्ली के अलीपुर में कर्निवल रिसोर्ट में आग लग गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची।
Delhi Fire News : अलीपुर : राजधानी दिल्ली के अलीपुर स्थित एक कार्निवल रिजॉर्ट में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। जिसके बाद सभी गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा रही है। आग को देखते हुए मौके पर एंबुलेंस भी आई हैं। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई हैं। हालांकि माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को आग से दूर करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

