Wed. Jul 2nd, 2025

Delhi Fire News : नरेला फैक्ट्री में फटा बॉयलर, तीन लोगों की मौके पर मौत

Delhi Fire News

Delhi Fire News : दिल्ली की नरेला फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

Delhi Fire News : नई दिल्ली : दिल्ली में नरेला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नारी स्थित भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में फूड फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण हादसा हो गया जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे में लगी आग में जिंदा जलने से 3 लोग मारे गए। वहीं 7 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। बताया जाता है कि हादसा आज सुबह करीब 3 बजे हुआ। सभी घायलों को सत्यवादी राजा हरिशचंद्र हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

बॉयलर फटने से गैस लीक हुई, जिसकी वजह से आग लगने की आशंका पुलिस ने जताई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग में फंसे नौ कर्मचारियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दमकल विभाग की गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मृतकों में ये हैं शामिल
मरने वालों की पहचान श्याम, राम सिंह और बीरपाल के रूप में हुई है। घायलों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में कुछ लोगों को भागने के दौरान चोट लगी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फैक्टरी में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जाता है, पाइप लाइन में से एक में गैस लीक होने से आग फैल गई। जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और उसमें विस्फोट हो गया।

घायलों में ये हैं शामिल
घायलों की पहचान 26 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र राकेश शर्मा, 19 वर्षीय आकाश पुत्र कन्हैया लाल, 21 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र राजू कुशवाह, 19 वर्षीय रवि कुमार पुत्र जयकिशन, 25 वर्षीय मोनू पुत्र जगदीश नारायण शर्मा और 32 वर्षीय लालू पुत्र बंश लाल कुशवाह के रूप में हुई। घायलों के अनुसार, पाइप लाइन में गैस रिसाव के दौरान कंप्रेसर गर्म होने से विस्फोट हुआ।

About The Author