Delhi Farmers Protest : किसानों और पुलिस में संग्राम शुरू, ड्रोन से छोड़े जा रहे आंसू गैस के गोले
Delhi Farmers Protest : किसान और सरकार के बीच देर रात तक चली बैठक बेनतीजा रही।
Delhi Farmers Protest : दिल्ली में जहां से भी प्रदर्शनकारियों के आने की संभावना है उन सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की अपनी फोर्स के अलावा CAPF की भी काफी फोर्स को लगाया गया है। सिंघु बॉर्डर पर कई इंतजाम किए गए हैं ताकि प्रदर्शनकारी हमारे निर्देशों की अवमानना ना करें।
किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारी जान लीजिए
दिल्ली DCP अंकित सिंह ने बताया कि धारा 144 लगी हुई है। समूह में आना हथियार लाना और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उसके मद्देनजर हमने तैयारी की हुई है। सिंघु सीमा, टिकरी सीमा सहित द्वारका की सभी सीमाओं पर तैयारी कर ली गई है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। ट्रैक्टरों को रोकने के लिए बैरियर लगाए गए हैं।
किसानों को रोकने पर भड़की कांग्रेस, मोदी सरकार को सुनाया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरा बॉर्डर सील कर दिया गया है जैसे ये कोई दुश्मन देशों का बॉर्डर हो। हरियाणा-पंजाब, दिल्ली से सटे राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली के पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं वो भी तब जब बोर्ड पेपर सर पर हैं। दिल्ली के चारो तरफ के जिलो में मौखिक हिदायत दी गई है कि किसी किसान के ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीज़ल ना डाला जाएगा। चौतरफा जुल्म का आलम है। अन्नदाता किसानों की हुंकार से डरी हुई मोदी सरकार एक बार फिर 100 साल पहले अंग्रेज़ों द्वारा दमनकारी 1917 के बिहार के चंपारण किसान आंदोलन, खेड़ा आंदोलन की याद दिला रही है।