Delhi Excise Policy Case : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 6 जुलाई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

Delhi Excise Policy Case : आप नेता मनीष सिसोदिया को एक बार फिर कोर्ट से राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
Delhi Excise Policy Case : नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री को एक बार फिर से राऊज एवेन्यू कोर्ट ने झटका दिया है। आज यानी 30 मई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 6 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला दे दिया। आपको बता दें कि कोर्ट में सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया पेश हुए थे, लेकिन कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है।
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल फरवरी में मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं, पिछले साल ही एक महीने बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उन्हें इस मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।
दिल्ली CM अंतरिम ज़मानत पर हैं बाहर
दिल्ली शराब नीति के मामले में मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया गया था। मगर वो अभी अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं। ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की थी। कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें 21 दिनों की अंतरिम जमानत दे दी। चुनाव में प्रचार करने के लिए केजरीवाल को मिली यह अंतरिम जमानत 2 जून को समाप्त होने वाली है।