Delhi Excise Policy Case : BRS नेता को जेल में ही बिताने होंगे दिन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Excise Policy Case : BRS नेता के कविता को अभी कुछ दिन और जेल में ही बिताने होंगे। आज पेशी के दौरान कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
Delhi Excise Policy Case : नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को लेकर एक और खबर सामने आई है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है। बता दें कि के कविता की न्यायिक हिरासत पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने के कविता की न्यायिक हिरासत को तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें कि कविता को ED ने हैदराबाद स्थित परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। के. कविता की गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में हुई थी।
ED ने किया दावा
के कविता को लेकर ED ने ये दावा किया था कि के कविता दिल्ली आबकारी घोटाले में कारोबारियों की साउथ लॉबी से जुड़ी हुईं थी। के कविता की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए BRS के प्रवक्ता ने कहा था कि के कविता की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित है। दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे से मिले हुए हैं। ईडी ने के कविता को हैदराबाद स्थित बंजारा हिल्स के घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद ईडी दिल्ली लेकर आई और राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था।
क्या है मामला
दरअसल, शराब घोटाले मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच सीबीआई के साथ-साथ ईडी कर रही है। सीबीआई ने 15 मार्च को के किवता को तेलंगाना से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने के कविता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 21 मई को के कविता ने कोर्ट ने जमानत याचिका दायर की थी। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए के कविता को 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।