Delhi Election Results : दिल्ली में 27 साल बाद खिल गया ‘कमल’!

Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। करीब 27 साल के बाद कमल खिलने के आसार नजर आ रहे हैं। काउंटिंग की शुरुआत से ही बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना भी कम नजर आ रही है। पार्टी के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हारे
आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है।

करावल नगर सीट से बीजेपी के कपिल मिश्रा जीते
करावल नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के कपिल मिश्रा चुनाव जीत गए हैं।

राजौरी गार्डन से बीजेपी के सिरसा चुनाव जीते
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव जीत गए हैं।

केजरीवाल पर मंडरा रहा हार का साया
केजरीवाल करीब 3 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। अब आखिरी राउंड की गिनती बाकी है।

अब दिल्ली का तेजी से विकास होगा: रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, “यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है, कोई मुख्यमंत्री का चेहरा फेस नहीं था, ये है लोगों का भाजपा पर भरोसा। पूर्वांचल और पूरी दिल्ली की जनता का धन्यवाद। अरविंद केजरीवाल और AAP ने जो गंदी राजनीति शुरू की थी, उसका अंत हो गया है। अब दिल्ली का तेजी से विकास होगा।”

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया हारे
आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जंगपुरा विधानसभा सीट से पार्टी के सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार ने करीब 600 वोटों से हराया।

केजरीवाल 1800 से ज्यादा वोटों से पीछे, 2 राउंड की गिनती बाकी
नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पर हार का साया मंडरा रहा है। अब केवल दो राउंड की गिनती बची है और केजरीवाल करीब 1800 वोटों से पीछे हैं।

कोंडली विधानसभा सीट से AAP के कुलदीप कुमार जीते
कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज़ की। उन्होंने कहा, “ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है। उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं। AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।”

प्रवेश वर्मा 2 हजार वोटों से आगे
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल से 2 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

बाबरपुर सीट से गोपाल राय आगे
बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय करीब 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

आतिशी ने मंत्री और सीएम रहते कुछ नहीं किया: बिधूड़ी
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है। आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया। उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है। पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है। देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है।”

आज रात 8 बजे पीएम मोदी का संबोधन
दिल्ली में 27 साल के बाद सत्ता में बीजेपी की वापसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

शराब घोटाले के कारण हारे केजरीवाल: अन्ना हजारे
दिल्ली में आम आदमी को तगड़ा झटका लगा है। इस बीच अन्ना हजारे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के कारण केजरीवाल हारे।

अरविंद केजरीवाल 1200 वोटों से पीछे
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 9 वें राउंड की काउंटिंग के बाद 1200 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews