Delhi Election Results 2025 : दिल्ली के शुरुआती रुझानों से AAP मायूस, बीजेपी ने शुरू की जश्न की तैयारी
1 month ago
Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ये चुनावी नतीजे ये करेंगे कि दिल्ली की बागडोर किसके हाथों में जाएगी। इसके अलावा मुस्लिम इलाकों में भी कमल खिलने की संभावना जताई जा रही है।
Delhi Election Results : दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। इसके लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग की काउटिंग शुरू हो गई है। चुनाव के नतीजे ये तय करेंगे कि दिल्ली की बागड़ौर किसके हाथ में होगी। 11 जिलों के 19 केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। एग्जिट पोल में भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर बताई है। चुनाव नतीजों से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िए…
केजरीवाल और सिसोदिया हुए आगे
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने वापसी कर ली है। शुरुआती रुझानों में केजरीवाल और सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे थे, लेकिन अब दोनों ने वापसी कर ली है और आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की काउंटिंग होने तक अरविंद केजरीवाल 254 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा जंगपुरा से आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया भी आगे हो चुके हैं। इस सीट से तरविंदर सिंह मारवाह आगे चल रहे थे, लेकिन फिलहाल सिसोदिया आगे हो गए हैं। हालांकि ये सिर्फ शुरुआती रुझान है।
मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बड़े उलटफेर की संभावना
शुरुआती रुझानों में जहां मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही थी, वहीं साढ़े नौ बजे तक के रुझानों में बीजेपी से पिछड़ती दिख रही है। बल्ली मारान, करावल और ओखला सीटों पर आप प्रत्याशी बीजेपी से पीछे चल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि केजरीवाल ने मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार नहीं किया, अगर आगे भी रुझानों में आप पीछे रहती है, तो इन इलाकों में चुनाव प्रचार ना करना केजरीवाल की बड़ी चूक कहा जा सकता है।
केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया पीछे
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं की स्थिति डांवाडोल लग रही है। आप के 3 बड़े दिग्गज अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी पीछे चल रही हैं। आम आदमी पार्टी के लिए इससे बड़ा झटका कुछ हो नहीं सकता है। अभी तक 64 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं, इनमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि 25 सीटों पर आप आगे है। इसके अलावा कांग्रेस भी एक सीट पर बढ़त बनाई हुई है।
निर्वाचन आयोग के पहले राउंड के रुझान
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में विश्वास नगर से बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश 1549 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा शाहदरा से बीजेपी प्रत्याशी संजय गोयल 506 वोटों से आगे चल रहे हैं। संगम विहार से बीजेपी प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी 22 वोटों से आगे है। यहां आप के दिनेश मोहनिया और कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष चौधरी हैं। किरारी से बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला 162 वोटों से आगे है। त्री नगर से बीजेपी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता 3373 वोटों से आगे है। इसके अलावा करावल नगर से कपिल मिश्रा 3109 वोटों से आगे चल रहे हैं।
इसके अलावा पहले रुझान के अनुसार आप के 3 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। राजिंदर नगर से आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक 728 वोटों से आगे चल रहे हैं। सीमापुरी से आप नेता वीर सिंह धिंगान 553 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि बाबरपुर से गोपाल राय भी 268 वोटों से बढ़त बनाए हुए है। चांदनी चौक से आप प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी 2970 वोटों से आगे चल रहे हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज 449 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, त्रिलोकपुरी से आप प्रत्याशी अंजना परचा भी 1828 वोटों से आगे चल रही है।
भाजपा 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी: मनजिंदर सिंह सिरसा
मालवीय नगर से सोमनाथ भारती पीछे
आप के दिग्गज नेताओं में शुमार सोमनाथ भारती मालवीय नगर से पीछे चल रहे हैं। यहां उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय से है। जबकि कांग्रेस ने इस सीट से जितेंद्र कुमार कोचर को टिकट दिया है।
मुस्लिम बहुल इलाकों में आप आगे
मुस्लिम बहुल सीटों पर सबकी नजर है। यहां बीजेपी बनाम आप की जगह कांग्रेस बनाम आप की टक्कर बताई जा रही है। इसके अलावा एआईएमआईएम भी चुनावी रेस में है। शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी आगे दिख रही है। ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं, यहां दिल्ली दंगा के आरोपी एआईएमआईएम प्रत्याशी शिफा-उर रहमान चुनावी मैदान में है।
बीजेपी ने शुरुआती रुझानों में बढ़ाई बढ़त
ठीक 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, फिलहाल वैलेट पेपर की काउंटिंग हो रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 4 सीटों के अंतर से बढ़त दिख रही है। वहीं एक सीट के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस भी आगे है। बताया जा रहा है कि सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर पीछे चल रही है और पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे चल रहे हैं।