Delhi Election Results 2025 : दिल्ली के शुरुआती रुझानों से AAP मायूस, बीजेपी ने शुरू की जश्न की तैयारी

Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ये चुनावी नतीजे ये करेंगे कि दिल्ली की बागडोर किसके हाथों में जाएगी। इसके अलावा मुस्लिम इलाकों में भी कमल खिलने की संभावना जताई जा रही है।

Delhi Election Results : दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। इसके लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग की काउटिंग शुरू हो गई है। चुनाव के नतीजे ये तय करेंगे कि दिल्ली की बागड़ौर किसके हाथ में होगी। 11 जिलों के 19 केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। एग्जिट पोल में भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर बताई है। चुनाव नतीजों से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िए…

 

 

केजरीवाल और सिसोदिया हुए आगे

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने वापसी कर ली है। शुरुआती रुझानों में केजरीवाल और सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे थे, लेकिन अब दोनों ने वापसी कर ली है और आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की काउंटिंग होने तक अरविंद केजरीवाल 254 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा जंगपुरा से आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया भी आगे हो चुके हैं। इस सीट से तरविंदर सिंह मारवाह आगे चल रहे थे, लेकिन फिलहाल सिसोदिया आगे हो गए हैं। हालांकि ये सिर्फ शुरुआती रुझान है।

मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बड़े उलटफेर की संभावना

 

 

शुरुआती रुझानों में जहां मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही थी, वहीं साढ़े नौ बजे तक के रुझानों में बीजेपी से पिछड़ती दिख रही है। बल्ली मारान, करावल और ओखला सीटों पर आप प्रत्याशी बीजेपी से पीछे चल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि केजरीवाल ने मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार नहीं किया, अगर आगे भी रुझानों में आप पीछे रहती है, तो इन इलाकों में चुनाव प्रचार ना करना केजरीवाल की बड़ी चूक कहा जा सकता है।

केजरीवाल, आतिशी और सिसोदिया पीछे 

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं की स्थिति डांवाडोल लग रही है। आप के 3 बड़े दिग्गज अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी पीछे चल रही हैं। आम आदमी पार्टी के लिए इससे बड़ा झटका कुछ हो नहीं सकता है। अभी तक 64 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं, इनमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे है, जबकि 25 सीटों पर आप आगे है। इसके अलावा कांग्रेस भी एक सीट पर बढ़त बनाई हुई है।

 

 

निर्वाचन आयोग के पहले राउंड के रुझान  

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में विश्वास नगर से बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश 1549 वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा शाहदरा से बीजेपी प्रत्याशी संजय गोयल 506 वोटों से आगे चल रहे हैं। संगम विहार से बीजेपी प्रत्याशी चंदन  कुमार चौधरी 22 वोटों से आगे है। यहां आप के दिनेश मोहनिया और कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष चौधरी हैं। किरारी से बीजेपी प्रत्याशी बजरंग शुक्ला 162 वोटों से आगे है। त्री नगर से बीजेपी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता 3373 वोटों से आगे है। इसके अलावा करावल नगर से कपिल मिश्रा 3109 वोटों से आगे चल रहे हैं।

 

 

इसके अलावा पहले रुझान के अनुसार आप के 3 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। राजिंदर नगर से आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक 728 वोटों से आगे चल रहे हैं। सीमापुरी से आप नेता वीर सिंह धिंगान 553 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि बाबरपुर से गोपाल राय भी 268 वोटों से बढ़त बनाए हुए है। चांदनी चौक से आप प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी 2970 वोटों से आगे चल रहे हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज 449 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, त्रिलोकपुरी से आप प्रत्याशी अंजना परचा भी 1828 वोटों से आगे चल रही है।

भाजपा 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी: मनजिंदर सिंह सिरसा

 

मालवीय नगर से सोमनाथ भारती पीछे

 

 

आप के दिग्गज नेताओं में शुमार सोमनाथ भारती मालवीय नगर से पीछे चल रहे हैं। यहां उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय से है। जबकि कांग्रेस ने इस सीट से जितेंद्र कुमार कोचर को टिकट दिया है।  

 

मुस्लिम बहुल इलाकों में आप आगे

 

 

मुस्लिम बहुल सीटों पर सबकी नजर है। यहां बीजेपी बनाम आप की जगह कांग्रेस बनाम आप की टक्कर बताई जा रही है।  इसके अलावा एआईएमआईएम भी चुनावी रेस में है। शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी आगे दिख रही है। ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं, यहां दिल्ली दंगा के आरोपी एआईएमआईएम प्रत्याशी शिफा-उर रहमान चुनावी मैदान में है।

बीजेपी ने शुरुआती रुझानों में बढ़ाई बढ़त

ठीक 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, फिलहाल वैलेट पेपर की काउंटिंग हो रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 4 सीटों के अंतर से बढ़त दिख रही है। वहीं एक सीट के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस भी आगे है। बताया जा रहा है कि सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर पीछे चल रही है और पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे चल रहे हैं।

 

दिल्ली की 10 हॉट सीटों का हाल

विधानसभा सीटAAP उम्मीदवारबीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवाररूझान में कौन आगे कौन जीता
नरेलाशरद कुमारराजकरण खत्रीअरूणा कुमारीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
बुराड़ीसंजीव झाशैलेंद्र कुमार JDUमंगेश त्यागीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
त्रिमारपुरसुरेंद्र पाल सिंहसुर्य प्रकाश त्रिपाठीलोकेंद्र सिंहसुरेंद्र पाल सिंह (AAP)प्रतीक्षा करें
आदर्श नगरमुकेश गोयलराजकुमार भाटियाशिवांग सिंघलमुकेश गोयल (AAP)प्रतीक्षा करें
बादलीअजेश यादवदीपक चौधरीदेवेंद्र यादवदेवेंद्र यादव (कांग्रेस)प्रतीक्षा करें
रिठालामोहिंद्र गोयलकुलवंद राणासुशांत मिश्राप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
बवानाजय भगवानरविंद्र कुमारसुरेंद्र कुमारप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
मुंडकाजसबीरगजेंद्र दरालधर्मपाल लाखड़ाप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
किराड़ीअनिल झाबजरंग शुक्लाराजेश गुप्ताप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
सुल्तानपुर माजरामुकेश अहलावतकरम सिंह कर्माजय किशनप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
नांगलोई जाटरघुविंद्र शौकीनमनोज कुमार शौकीनरोहित चौधरीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
मंगोलपुरीराकेश जाटवराजकुमार चौहानहनुमान चौहानप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
रोहिणीप्रदीप मित्तलविजेंद्र गुप्तासुमेश गुप्ताप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
शालीमार बागवंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीन जैनप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
शकुर बस्तीसत्येंद्र जैनकरनेल सिंहसतीश लुथराप्रतीक्षा करें प्रतीक्षा करें
त्रिनगरप्रीति तोमरतिलक राम गुप्तासतेंद्र शर्माप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
वजीरपुरराजेश गुप्तापूनम शर्मारागिनी नायिकप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
मॉडल टाउनअखिलेश त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करन सिंहप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
सदर बाजारसोमदत्तमनोज जिंदलअनिल भारद्वाजप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
चांदनी चौकप्रदीप सिंहसतीश जैनमुदीत अग्रवालप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
माटिया महलमोहमद इकबालदीप्ती इंदौराअसीम अहमद खानप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
बल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागरीहरून यूसूफइमरान हुसैन (AAP)प्रतीक्षा करें
करोल बागविशेष रविदुष्यंत कुमार गौतमराहुल धानकप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
पटेल नगरप्रवेश रतनकृष्णा तिरथराजेंद्र सिंहप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
मोतीनगरशिव चरण गोयलहरीश खुरानाराजेंद्र सिंहप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
मादीपुरराखी बाल्यानकैलाश गगवालजेपी पंवारप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
रजौरी गार्डनधनवंती चंदेलामंजिद्र सिरसाधर्मपाल चंदेलाप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
हरीनगरसुरेंद्र सेतियाश्याम शर्माप्रेम बल्लभप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
तिलक नगरजुरनेल सिंहश्वेता सैनीपीएस बावाप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
जनकपुरीप्रवीन कुमारआशीष सूदहरबीर कौरप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
विकासपुरीमोहिंद्र यादवपंकज सिंहजीतेंद्र सोलंकीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
उत्तम नगरपूजा बाल्यानपवन शर्मामुकेश शर्माप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
द्वारकाविनय मिश्राप्रद्यूमन राजपूतआदर्श शास्त्रीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
मटियालासोमेश शौकीनसंदीप शहरावतरघुविंद्र सिंहप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
नजबगढ़तरुण कुमारनीलम पहलवानसुष्मा यादवप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलौतदेविंद्र शहरावतकैलाश गहलोत (BJP)प्रतीक्षा करें
पालमजोगिंद्र सोलंकीकुलदीप सोलंकीमांगेरामप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
दिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह कादियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्युभुवन तंवर (BJP)प्रतीक्षा करें
राजिंद्र नगरदुरगेश पाठकउमंग बजाजविनीत यादवप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्मासंदीप दीक्षित प्रवेश वर्मा (BJP)प्रतीक्षा करें
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंद्र मारवाहफरहद सूरीमनीष सिसोदिया आगे (AAP)प्रतीक्षा करें
कस्तुरबा नगररमेश पहलवाननीरज बसोयाअभिषेक दत्तप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजीतेंद्र कुमारप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
आरके पुरमप्रमीला टोकसअनिल कुमार शर्माविशेष टोकसप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
महरौलीमहेंद्र चौधरीगजेंद्र यादवपुष्पा सिंहप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
छतरपुरब्रह्मा सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजेंद्र तंवरप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
देवलीप्रेम कुमार चौहानदीपक तंवर (LJP-RV)राजेश चौहानप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
अंबेडकर नगरअजय दत्तखुशी राम चुनरजय प्रकाशखुशीराम (BJP)प्रतीक्षा करें
संगम विहारदिनेश मोहनियाचंदन चौधरीहर्ष चौधरीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायगर्वित सांघवीसौरभ भारद्वाज (AAP)प्रतीक्षा करें
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबारमेश बिधूड़ी (BJP)प्रतीक्षा करें
तुगलकाबादशाहीरामरोहताश बिधूड़ीविरेंद्र बिधूड़ीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
बदरपुरराम सिंह नेताजीनारायण दत्त शर्माअर्जुन भड़ानानारायण दत्त शर्मा BJPप्रतीक्षा करें
ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीअरीबा खानमनीष चौधरी (BJP)प्रतीक्षा करें
त्रिलोकपुरीअंजना पर्चारवि कांतअमरदीपप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
कोंडलीकुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमारप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
पटपड़गंजअवध ओझारविंद्र सिंह नेगीअनिल कुमाररविंद्र सिंह नेगी (BJP)प्रतीक्षा करें
विश्वास नगरदीपक सिंघलाओम प्रकाश शर्माराजीव चौधरीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
कृष्णा नगरविकास बग्गाडा. अनिल गोयलगुरुचरण सिंहप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
गांधी नगरनवीन चौधरीअरविंद्र गोयलकमल अरोड़ाप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
शाहदराजीतेंद्र सिंह शंटीसंजय गोयलजगत सिंहप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
सीमापुरीवीर सिंह धींगनकेआर रिंकुराजेश लिलोटियाप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
रोहताश नगरसरिता सिंहजितेंद्र महाजनसुरेशवतीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
सीलमपुरजुबैर अहमदअनिल गौरअब्दुल रहमानजुबैर अहमद AAPप्रतीक्षा करें
घोंडागौरव शर्माअजय महावरभिष्म शर्माप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
बाबरपुरगोपाल रायअनिल वशिष्ठइशराक खानप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
गोकलपुरसुरेंद्र कुमारप्रवीन निवेशइश्वर सिंहप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
मुस्तफाबादआदिल अहमद खानमोहन सिंह बिष्टअली मेहंदीप्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें
करावल नगरमनोज त्यागीकपिल मिश्राडॉ पीके मिश्राकपिल मिश्रा (BJP)प्रतीक्षा करें
 कुल 70 सीटेंकुल उम्मीदवार 70कुल उम्मीदवार 68कुल उम्मीदवार 70प्रतीक्षा करेंप्रतीक्षा करें

अपडेट जारी है…

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews