Delhi Election : आज ही सीएम कुर्सी छोड़ देंगी आतिशी, राजभवन में LG को सौंपेगी इस्तीफा

Delhi Election : दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद आतिशी सीएम कुर्सी से फौरन इस्तीफा देने वाली है। आतिशी ने आज ही पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। यहां आप पल-पल की अपडेट्स पढ़ सकेंगे।
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की बुरी तरह हार के बाद सब कुछ झटपट होने लगा है। कल आप चुनाव हारी और आज सीएम आतिशी अपना इस्तीफा देने वाली हैं। आतिशी 11 बजे राजभवन में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपने वाली है। बता दें कि वैसे तो आप के कई दिग्गज नेताओं को इस चुनाव में शिकस्त मिली है, लेकिन आतिशी ने जैसे-तैसे चुनाव जीत लिया है, इसको लेकर वह कल जश्न भी मनाती दिखी थी।
सचदेवा ने बुलाई विधायकों की बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव में जीत के बाद बीजेपी भी फुल एक्शन में दिख रही है। कल प्रवेश वर्मा ने जीतते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शाम 6 बजे जीते हुए अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा से वापस आते ही दिल्ली में नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा और शपथ ग्रहण समारोह भी किया जाएगा।