Delhi Coaching Incident : MP में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद जागा प्रशासन, 18 कोचिंग सेंटर और 7 ऑफिस सील

Delhi Coaching Incident :

Delhi Coaching Incident : दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से हुए हादसे में 3 छात्रों की मौत से मध्य प्रदेश ने भी खास सबक सीखा है. घटना के बाद मंगलवार से पूरे राज्य में अफरा-तफरी के बीच ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Delhi Coaching Incident रायपुर। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से हुए हादसे में 3 छात्रों की मौत से मध्य प्रदेश ने भी खास सबक सीखा है। घटना के बाद मंगलवार से पूरे राज्य में अफरा-तफरी के बीच ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कोचिंग क्लासेस और लाइब्रेरीज के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो आज भी जारी है। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में हुई कारर्वाई के दौरान कुल 18 कोचिंग-लाइब्रेरी के साथ साथ 7 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मान्यता रद्द कर उनपर ताले जड़े गए हैं। संबंधित जिलो के कलेक्टरों द्वारा आदेश मिलते ही विभागीय अमले ने अभियान चलाकर कोचिंग सेंटरों की व्यवस्थाओं की जांच की।

भोपाल के ये 2 कोचिंग सेंटर सील

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में शहर के कोचिंग हब एमपी नगर जोन-2 में छापामार कार्रवाई की गई. यहां कई अनियमितताएं मिलने पर एसडीएम आशुतोष शर्मा की टीम ने ऑरस एकेडमी और कौटिल्य एकेडमी के बेसमेंट को सील कर दिया। जबकि, 3 अन्य कोचिंग संचालकों को चेतावनी दी गई। भोपाल में द लैंप कलासेज, अनएकेडमी सेंटर, रेजोनेंस क्लासेस, स्टेप अप अकादमी, नीट मेंटर, मितेश राठी क्लासेस, फिजिक्स वाला कोचिंग, दुर्रोनी क्लासेस का भी निरीक्षण किया गया।

इंदौर के 14 कोचिंग और लाइब्रेरी सील

कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के सभी एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये थे. मंगलवार को जूनी इंदौर एसडीएम घनश्याम धनगर ने टीम के साथ भंवरकुआं क्षेत्र के बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लास, लाइब्रेरी और अन्य संस्थानों का निरीक्षण किया। इसमें कोचिंग, लाइब्रेरी व एक भोजन शाला को मिलाकर 14 संस्थाओं को सील कर दिया। अधिकांश जगह घटना होने पर विकट परिस्थिति बन सकती है। मुहिम के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर रोशन राय के मुताबिक शहर के सभी कोचिंग व लाइब्रेरियों की जांच की जाएगी।

ग्वालियर में 3 सेंटर सील

ग्वालियर कलेक्टर के आदेश के बाद निगम अमले ने शहर की लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित कॉमर्स वर्ल्ड क्लासेज, श्रीराम टावर स्थित कोचिंग क्लासेज, एमजीडी ओटिकी कोचिंग को सील कर दिया। वहीं, कैलारस कस्बे में 8 बेसमेंट कार्यालयों पर ताले लगा दिए गए, जबकि मुरैना में 326 बेसमेंट चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews